तीर्थ स्थल बटेश्वर में नहाते समय 3 युवक यमुना नदी में डूबे, मौत

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मध्य प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार

आगरा। तीर्थ स्थल बटेश्वर में सोमवार सुबह यमुना स्नान करते समय तीन युवक डूब गए। गोताखोरों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बटेश्वर में सोमवार को भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैैं। सोमवार सुबह सात बजे  फतेहाबाद के पीताबाई पोखर निवासी 18 वर्षीय आयुष, फतेहाबाद के कछयायी निवासी 19 वर्षीय सौरभ और 25 वर्षीय बोदला निवासी कन्हैंया वहां पहुंचे। बताया जाता है कि फतेहाबाद से तीर्थ बटेश्वर में पूजा अर्चना करने आए थे 4 दोस्त। नहाते समय चार युवकों में से एक पहले ही नहाकर निकल चुका था बाहर।3 यमुना नदी में रह गए थे ।जब वे डूबने लगे तो चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए । पुलिस को दी सूचना।पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन।पानी में लापता हुए तीनों युवकों को स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला लेकिन तब उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों मृतक युवकों के शवों का पंचनामा भरकर, पोस्टमार्टम को भेजने की शुरू की कार्रवाई।सूचना पर पहुंचे परिजनों में मचा युवकों की मौत से मचा कोहराम,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *