एटा(आगरा)। भागवत कथा के समापन के बाद कलश विसर्जन को फर्रुखाबाद जनपद के कंपिल क्षेत्र में गए दो युवक समेत चार गंगा में डूब गए। दो किशोरों को तो ग्रामीणों ने बचा लिया। दो युवकों के शव मिलने के बाद से ही गांव में कोहराम मचा हुआ है।रविवार दोपहर 12 बजे ग्राम खैरपुरा से सात ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर महिला, पुरुष और बच्चे भागवत कथा के कलश विसर्जन के लिए फर्रुखाबाद जनपद के कंपिल थाना क्षेत्र में स्थित अटेना घाट गए हुए थे। गंगा में नहाते समय गांव के निवासी 20 वर्षीय शिवम शाक्य, 21 वर्षीय अभय प्रताप, 16 वर्षीय जयदेव तथा 15 वर्षीय गुलशन पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चार बच्चों को पानी में डूबते देखा तो वह हड़बड़ा गए, जिनमें से गुलशन और जयदेव को ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से बचा लिया।
ग्रामीणों और गोताखोरों को तलाश के दौरान शाम को गंगा में डूबे शिवम शाक्य और अभय प्रताप के शव मिल गए। गंगा में डूबे युवकों के शव मिलने की खबर जैसे ही खैरपुरा में लोगों को मिली तो कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि 14 मई को प्रधान गवेंद्र सिंह के घेर में भागवत कथा का आयोजन कराया था। 20 मई को भागवत कथा के समापन के बाद शनिवार को गांव में भंडारा हुआ था। इसके बाद रविवार को महिलाएं, पुरुष और बच्चे कलश विसर्जन के लिए गए हुए थे। एसओ संजय पाल सिंह ने बताया कि हादसा फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र हुआ है। गंगा में डूबे दोनों के शव मिल गए हैं।
किसान नेता की हत्या को आए बदमाशों ने चचेरे भाई पर किया फायर
एटा(आगरा)। विगत शनिवार रात कस्बा के मुहल्ला रायान में किसान नेता की हत्या करने के इरादे से आए बाइक सवार चार बदमाशों ने चचेरे भाई पर फायरिंग कर दी। बाल-बाल बचे किसान नेता के चचेरे भाई की आवाज सुनकर मुहल्ला वासियों ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया। अन्य तीन बदमाश तो बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए। तड़के पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया। इनमें एक आरोपी लेडीज सूट पहनकर छुपा मिला।
बताया गया है कि मुहल्ला रायान में भारतीय किसान यूनियन किसान के राष्ट्रीय महासचिव शिव प्रताप सिंह अंशु के मकान के बाहर उनका चचेरा भाई प्रदीप प्रताप सिंह रात 10 बजे के करीब खड़ा था। इसी दौरान दो बाइकों पर नाजायज असलाहों के साथ पहुंचे आरोपियों ने प्रदीप पर फायरिंग शुरू कर दी। एक बदमाश कह रहा था कि देखो अंशु ठाकुर मर गया या नहीं। इस दौरान प्रदीप बाल-बाल बच गया, लेकिन उसके चिल्लाने और फायरिंग की आवाज पर मुहल्ले के लोगों ने बदमाशों को दौड़ा लिया। धान मिल की ओर भागे बदमाशों में से मुहल्ले के लोगों ने वरुण जैन पुत्र अनिल जैन निवासी मुहल्ला कटरा एटा को तमंचा कारतूस सहित पकड़ लिया। अन्य तीन आरोपी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर यूपी-82-एई-4124 तथा दूसरी मोटरसाइकिल पल्सर जिस पर नंबर नहीं था को छोड़ भाग गए। रात में ही पकड़े गए आरोपी को लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने तीन अन्य साथियों के नाम बता दिए।
सक्रिय हुई आवागढ़ पुलिस ने रात में ही दबिश देना शुरू कर दिया। घटना में शामिल मुहल्ले का ही गोविंदा पुत्र संतोष गिरी लेडीज सूट पहने छिपा था, जिसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने योगेश पुत्र संतोष निवासी शांतिनगर तथा जीतू यादव पुत्र रविंद्र सिंह निवासी अहरमई थाना निधौलीकलां को भी गिरफ्तार कर लिया। वरुण जैन को पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं अन्य तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की रिपोर्ट प्रदीप प्रताप सिंह पुत्र हरेंद्र प्रताप सिंह ने दर्ज कराई है। घटना के बाद जहां किसान नेता की हत्या कराए जाने का मामला सामने आया है। ऐसे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके पहुंचने का प्रयास कर रही है। किसान नेता के रूप में उभरते शिवप्रताप सिंह का कहना है कि मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए। गरीबों के हक की लड़ाई में तमाम माफिया उनके खिलाफ हैं। मामले में गिरफ्तार चारों आरोपी पहले से अपराधी हैं। इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों का फीडबैक भी ले रही है।
बोलेरो सवारों ने सिढ़परा के आटो चालक से 1.55 लाख लूटे
एटा(आगरा)।कोतवाली नगर क्षेत्र में बोलेरो सवारों ने कासगंज जनपद के सिढ़परा के आटो चालक से 1.55 लाख रुपये लूट लिए। बोलेरो में पूरा गैंग मौजूद था, जिनमें एक महिला भी थी। मामले की रिपोर्ट बोलेरो सवारों के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हमीपुर निवासी रिंकू ने कोतवाली नगर पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में आटो चलाने का काम करता है। शुक्रवार को उसने दिल्ली में 1 लाख 55 हजार रुपये की कमेटी उठाई थी। रकम को लेकर वह बैग में रखकर घर आ रहा था। शनिवार सुबह 5 बजे वह बस स्टैंड पर बस से उतरकर सिढ़पुरा जाने के लिए ठंडी सड़क पहुंचा। पेट्रोल पंप के समीप खड़ी बोलेरो में सवार लोगों ने सिढ़पुरा तक की चलने की कहकर उसे गाड़ी में बिठा लिया।
आरोप है कि सभी सवारियों से चालक ने पास मौजूद पैसे जमा करा लिए। पीड़ित का कहना था कि उससे भी जबरन बैग में रखी रकम निकलवा ली। इसके बाद बोलेरो सवार उसे पीपल अड्डा पर सड़क किनारे छोड़कर डाक लाने की कहकर भाग आए। उसने बोलेरो सवारों की तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बोलेरो में एक महिला और चालक के अलावा तीन और युवक बैठे हुए थे। कोतवाली नगर के निरीक्षक अपराध अवधेश कुमार ने बताया कि रिंकू की तहरीर पर अज्ञात बोलेरो सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बोलेरो सवारों की तलाश की जा रही है।
तंत्रमंत्र के नाम पर आभूषण हड़पने का आरोपित दबोचा
एटा(आगरा)। मलावन थाना क्षेत्र में भगत बनकर पहुंचे शातिर ने बीमार बेटा को सही करने का आश्वासन देकर हजारों के आभूषण हड़प लिए। पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।
शनिवार शाम ग्राम सोंहार निवासी बदन सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके घर पर 19 मई को एक व्यक्ति आया था, जिसने खुद को भगत बताते हुए उसके बीमार पुत्र को सही करने के बहाने सोने-चांदी के आभूषण तंत्रमंत्र के लिए उससे ले लिए। इसके बाद भगत मिट्टी की पोटली उन लोगों को देकर आभूषण लेकर चंपत हो गया। जब आरोपित के जाने के बाद पोटली खोलकर देखी तो उसमें मिट्टी निकली।
मलावन के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित बदन सिंह की तहरीर पर धोखाधड़ी कर रकम हड़पने का मामला अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कर लिया गया था। रविवार सुबह आरोपित कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला भगीपुर निवासी उमेश उर्फ बाबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशान देही पर सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
रात को आंधी-बारिश, दिन में आसमान से बरसी आग
एटा(आगरा)। शनिवार देर रात जहां तेज आंधी आई और बारिश हुई, वहीं रविवार को दिन में आसमान से आग बरसती रही। भारी उमस ने लोगों के समक्ष मुश्किलें पैदा कर दीं और लोग घरों में बंद रहने को विवश हो गए।देर रात मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ और तेज हवाएं चलने लगीं। थोड़ी ही देर में तेज आंधी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया और शहर में कई होर्डिंग उखड़ गए तथा फट गए। आंधी थम नहीं पाई तब तक बारिश होने लगी, लेकिन बमुश्किल पांच मिनट तक ही पानी बरसा। इसके बाद चली ठंडी हवाओं ने थोड़ी राहत पहुंचाई। रविवार को सुबह के वक्त आसमान में बादल दिखाई दिए, लेकिन 8 बजे के बाद धूप निकल आई और दिनभर मानो आग बरसती रही। दिन में इतनी भीषण गर्मी हो गई कि लोगों का सड़क पर निकलना दूभर हो गया। अधिकांश लोगों ने दोपहर के वक्त घरों में ही कैद रहना उचित समझा। चूंकि रविवार को अवकाश था इस वजह से सरकारी दफ्तर बंद थे। कर्मचारियों को भी थोड़ी राहत मिली। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का बुरा हाल था। इस बीच तापमान अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा।