कासगंज। सितम्बर माह में एक बार फिर ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के आवेदनों के निस्तारण में जनपद कासगंज उत्तर प्रदेश में प्रथम रहा | जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के कुशल मार्गदर्शन में ई-डिस्ट्रिक्ट में जनपद को लगातार पांचवी बार यह अवसर प्राप्त हुआ है |98% से अधिक निस्तारण के साथ जनपद कासगंज उत्तर प्रदेश में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से दी जा रही सेवाओं में अव्व्ल रहा |
ई डिस्ट्रिक्ट शासन की प्राथमिकता वाली योजना है जिसके माध्यम से जनसामान्य को अपने विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त होते हैं । जन सामान्य के कार्य में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के समय से जारी करने के लिए शासन में विभिन्न स्तर से लगातार निगरानी व समीक्षा की जाती है । जनपद कासगंज में माह सितम्बर 2022 में कुल 32060आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 31493 आवेदनों को निस्तारित किया जा चुका है | शेष 567 आवेदन माह के अंतिम दिनों में प्राप्त हुए हैं जो अभी जांच प्रक्रिया में हैं । ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में 98.23 % निस्तारण के साथ जनपद कासगंज को उत्तर प्रदेश में लगातार पांचवी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है |
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंसुल माहेश्वरी ने बताया कि ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों की ऑनलाइन आवेदन सेवाएं जन सेवा केंद्र के माध्यम से हो रही हैं इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक जन सेवा केंद्र संचालित किया जा रहा है | जल्द ही ग्राम सचिवालय से भी इन प्रमाण पत्रों का आवेदन किया जा सकेगा |
ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के तहसील कासगंज में कुल 8818, तहसील सहावर में कुल 6899 व तहसील पटियाली में कुल 12157 आवेदन प्राप्त हुए | शेष आवेदन अन्य विभागो के थे जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिवंगता प्रमाण पत्र के कुल 273 आवेदन प्रमुख थे | डिजिटल खतौनी के आवेदन तुरंत के तुरंत निस्तारित किया जा रहे है |
जनपद में सबसे अधिक आवेदन आय प्रमाण पत्र के कुल 12171, निवास प्रमाण पत्र के कुल 10147 तथा जाति प्रमाण पत्र 9316 आवेदन प्राप्त हुए | शेष आवेदन अन्य प्रमाण पत्रों के थे | ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदनों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश में प्रथम आने पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा नोडल अधिकारी / अपर जिलाधिकारी कासगंज, समस्त उप जिलाधिकारियो, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री अंसुल माहेशवरी कासगंज सहित समस्त ई-डिस्ट्रिक्ट टीम को बधाई दी |