एटा में युवक की गोली मारकर हत्या

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

एटा(आगरा) । थाना पिलुआ क्षेत्र में युवक की सिर में गोली मार हत्या कर दी गई। हमलावरों ने गुमराह करने के लिए उसके शव के पास तमंचा डाल दिया। मृतक 30 मई को अचानक घर से गायब हो गया था। परिवार के लोग उसे ढूंढ रहे थे, मगर उसका शव मिला। थाना पिलुआ के गांव बंथल निवासी 20 वर्षीय कुलदीप 30 मई को अपने घर पर मौजूद था। उसी समय वह बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो स्वजन ने उसकी इधर उधर तलाश की। सुराग न लगने पर उसके भाई रंजीत ने थाना पिलुआ में गुमशुदी दर्ज कराई। वहीं शनिवार शाम को सुन्ना समीप दोनों नहरों के बीच गड्ढे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी शिनाख्त कुलदीप के रूप में की गई। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां मृतक के भाई रंजीत ने बताया ,उसके भाई की सिर में गोली मार हत्या की गई है। आरोपितों ने गुमराह करने के लिए उसके पास तमंचा छोड़ दिया। वहीं थाना प्रभारी पिलुआ दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

सड़क किनारे लहूलुहान हालत में मिला युवक का शव
एटा(आगरा) । थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हाईवे किनारे एक युवक का लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला। जिसकी पुलिस पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ककेरा समीप एक युवक का लोगों ने लहूलुहान हालत में रविवार तड़के चार बजे शव पड़ा हुआ देखा। इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उसी समय एक ग्रामीण ने शव पड़े होने की जानकारी कोतवाली देहात पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए पीएम हाउस पर रखवाया है। वहीं थाना प्रभारी कोतवाली देहात जगदीश चन्द्र ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम जांच में युवक की सड़क हादसे में मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

एटा(आगरा) ।थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गडनपुर केसमीप कार ने भोले बाबा के सत्संगियों से भरे आटो में टक्कर मार दी। इससे आटो सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। थाना निधौलीकलां क्षेत्र के गांव कुंवरपुर नगरिया निवासी 32 वर्षीय कुसुम, अंशुल, मीना, रेखा, रामकली, विजय कुमारी निवासी होर्ची थाना निधौलीकलां अवागढ़ क्षेत्र में चल रहे भोले बाबा के सत्संग से आटो में सवार होकर अवागढ़ से लौट रहे थे, वहां सत्संग चल रहा है। उनका आटो थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गड़नपुर पास पहुंचा। उसी समय कार ने आटो में टक्कर मार दी। इससे आटो सवार सभी लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग और राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। जहां से घायलों को राहगीरों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां कुसुमादेवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसे देख स्वजन में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस जांच कर आरोपित कार चालक का पता लगा रही है।

 

पूर्व चेयरमैन के स्कूल पर चला बुलडोजर, ध्वस्त कराए अवैध निर्माण
एटा(आगरा) ।नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राकेश गांधी के घिलौआ स्थित बने हायर सेंकेड्री स्कूल में बने कुछ अवैध निर्माण ढहा दिए गए। ग्राम पंचायत की करीब डेढ़ बीघा जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कराया गया था। इस दौरान हड़कंप की स्थिति रही। 1150 वर्ग मीटर जगह प्रशासन ने अवैध कब्जों से मुक्त करा ली।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव घिलौआ के समीप पूर्व चेयरमैन राकेश गांधी का चन्द्रा स्वामी हायर सेकेन्ड्री स्कूल है। स्कूल की जमीन के समीप पड़ी ग्राम पंचायत की डेढ़ बीघा जमीन पर भी निर्माण करा दिया गया। शनिवार को क्षेत्रीय लेखपाल यदुवीर सिंह ने चार सदस्यीय टीम के साथ जमीन की पैमाइश कराई थी। जिसके दौरान 1150 वर्ग मीटर जमीन सरकारी पाई गई। रात में ही अवैध कब्जे की रिपोर्ट रिपोर्ट लेखपाल ने थाना कोतवाली देहात में पूर्व चेयरमैन राकेश गांधी के खिलाफ दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रविवार को प्रशासनिक अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। जहां अधिकारियों ने सरकारी जमीन पर बने निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। इस दौरान चारदीवारी का कुछ हिस्सा, कोठरियां व अन्य छोटे निर्माण तोड़ दिए गए। स्कूल पर बुलडोजर चलता देख पूर्व चेयरमैन राकेश गांधी ने अधिकारियों से कोर्ट का स्टे होने की बात कहते हुए कागजात दिखाए। आरोप है इस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कह दिया कि स्टे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, पूर्व चेयरमैन अपनी बात उच्च अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं। वहीं स्कूल के आस पास भारी संख्या में पुलिस बल देखकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। बता दें कि पूर्व चेयरमेन की पत्नी मीरा गांधी इस समय एटा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष हैं। राकेश गांधी किसी भी पार्टी में नहीं हैं। एडीएम प्रशासन आलोक कुमार का कहना है कि पूर्व चेयरमैन ने ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। अवैध निर्माण ढहा दिए गए हैं और चेयरमैन के खिलाफ अवैध कब्जे की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। जिलेभर में अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ चल रहा अभियान जारी रहेगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी ने बताया कि चंद्रा स्वामी हायर सेकेंडरी स्कूल के एक हिस्से को प्रशासन ने सिविल कोर्ट के स्टे के बावजूद गलत तरीके से तोड़ा है। उच्च न्यायालय ने भी मुझे सुनने तक भवन व बाउंड्री को तोड़ने पर रोक लगा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *