कासगंज (आगरा) कछला गंगा नदी में स्नान करने के लिए दोस्तों के साथ पहुंचा श्रद्धालु गंगा नदी में डूब गया। तीन घंटे के प्रयास के बाद श्रद्धालु का शव नदी से बाहर निकाला गया है। जिला बदायूं के गांव खजुरारा निवासी हरिशंकर का 18 वर्षीय पुत्र शेरसिंह अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए कछला गंगा घाट पर गया था। जहां वह स्नान करते-करते पानी की गहराई तक पहुंच गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख अन्य साथी बचाव के लिए चिल्लाए। आसपास घाट पर मौजूद गोताखोरों ने श्रद्धालु की जान बचाने को गंगा नदी में छलांग लगा दी। काफी देर तक श्रद्धालु की तलाश की गई। लगभग तीन घंटे के प्रयास के बाद उसका शव गंगा नदी से बाहर निकाला गया। श्रद्धालु की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गंगा स्नान को साथ में आए दोस्तों का भी रो-रो कर बुरा हाल था। कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि गोताखोरों की मदद से श्रद्धालु का शव नदी से निकाला गया है। वह अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए आया था। स्वजन शव को गांव ले गए हैं।