आगरा। जनपदीय माध्यमिक भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 12 अक्टूबर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा में प्रातः 8:00 बजे से किया जा रहा है। खिलाड़ियों का वजन उसी दिन किया जाएगा। अपने विद्यालय के क्रीडा प्रभारी के साथ वांछित पत्रजात 5 प्रतियों में पात्रता प्रमाण-पत्र नगर निगम का जन्म प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड एवं खेल टी.सी. के साथ अपनी टीम को प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। विद्यालय के क्रीडा प्रभारी सौरभ सिंह के पास जमा कराने का कष्ट करें। मो.नं. 9027773744 पर सम्पर्क करें।