जी-20 भारोत्तोलन में बाह और अकोला के वेटिलफ्टरों का जलवा

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 4 फरवरी। जी-20 द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के अंतर्गत एकलव्य स्टेडियम में आयोजित वेटलिफ्टंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन  4  फरवरी को हुई प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त आगरा जिला भारोत्तोलन संघ के संरक्षक दिगंबर सिंह धाकरे एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कीड़ा धिकारी गाजीपुर अरविंद यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम बाबू मथुरिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार से है
49 किग्रा भार वर्ग में सुमित कुमार प्रथम बाह, नेत्रपाल द्वितीय बाह, संस्कार प्रताप सिंह तृतीय बाह स्थान पर रहे।
55 किग्रा भार वर्ग में नवीन दीप प्रथम अकोला, युवराज सिंह द्वितीय अछनेरा, हेमंत तृतीय बरौली अहीर
61 किग्रा भार वर्ग में मनोज प्रथम अकोला, आरिफ खान द्वितीय अकोला, काशी पेलवार तृतीय खेरागढ़
67 किग्रा भार वर्ग में विष्णु प्रथम अकोला, सौरभ कुमार द्वितीय पिनाहट अनुभव यादव तृतीय बाह
73 किग्रा भार वर्ग में गोविंद सिंह प्रथम पिनाहट , कृष्ण वीर द्वितीय खेरागढ़, मयंक तृतीय बरौली अहीर
81 किग्रा भार वर्ग में मनीष यादव प्रथम बरौली अहीर, शिसांत कुमार द्वितीय बरौली अहीर, नमन शर्मा तृतीय फतेहाबाद
89 किग्रा भार वर्ग में गौरव सोलंकी प्रथम बिचपुरी, देवेंद्र द्वितीय अकोला, मानवेंद्र प्रताप सिंह तृतीय बाह
96 किग्रा भार वर्ग में वंश सक्सेना प्रथम अकोला, अभिषेक कुमार द्वितीय फतेहाबाद, लीलाधर तृतीय बाह

आज के ऑफिशियल में हरदीप सिंह हीरा,  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, सत्येंद्रेश्वरी किरन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, सौरभ गुप्ता,  राकेश यादव,  शंकर प्रताप, अभिषेक शर्मा, शैलेंद्र बघेल, मनोज रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *