केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने झंडी दिखाकर पोषण चेतना रथ को किया रवाना

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज।पोषण माह को लेकर तीन दिवसीय जनसंपर्क एवं जागरूकता अभियान की कासगंज में शुरुआत हो चुकी है। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने पोषण चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ दो दिन की विशेष चित्र प्रदर्शनी भी लगाने जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश भर में 100 से ज्यादा जगहों पर पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वृहद स्तर पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कासगंज जिले में भी सही पोषण देश रोशन की थीम पर प्रचार प्रचार किया जा रहा है। चित्र प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री गणेश इंटर कॉलेज में आयोजित हो रहे हैं । कार्यक्रम के दौरान डीएम हर्षिता माथुर, एडीएम एके श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह सहित जिले के कई वरिष्ठ जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *