जिलाधिकारी ने गोयती में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनीं समस्यायें

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार, के अनुरूप ग्रामीणों को उनके गांवों में पहुंच कर समस्याओं का निवारण करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जनचौपाल लगाई जा रही हैं। इसी क्रम में विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत गोयती के पंचायत सचिवालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जनचौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
तत्पश्चातउन्होंने गांव के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। विद्यालय में पहुंच कर जिलाधिकारी ने बच्चों से प्रश्न पूछ कर शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की। बच्चों से पूंछा कि मिडडेमील में क्या मिलता है। जिलाधिकारी ने स्वयं भी मिडडेमील में बने चावलों को चखकर भोजन की गुणवत्ता चैक की। प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास की शुरूआत कराने के लिये जिलाधिकारी ने स्वयं एक टीवी विद्यालय को देने का आश्वासन दिया।
आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान वहां विद्युत कनेक्शन न होने पर जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव को निर्देश दिये कि यहां शीघ्र विद्युत कनेक्शन कराकर फिटिंग आदि पूर्ण कराई जाये। माध्यमिक विद्यालय के पास जलभराव की शिकायत पर  निर्देश दिये कि यहां ग्राम सचिव शीघ्र नाली बनवाकर जल निकासी की व्यवस्था करायें।
जनचौपाल में ग्रामवासियों से रूबरू होते हुये वृद्धावस्था , विधवा तथा दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, राशन वितरण, विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी, पशु टीकाकरण, स्वच्छ शौचालय, मनरेगा कार्य सहित समस्त योजनाओं एवं कार्याें के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। अधिकांश शिकायतें विधवा, वृद्धावस्था पेंशन एवं राशन कार्ड से सम्बंधित मिलीं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यहां कैम्प लगाकर सभी पात्रों के पेंशन फार्म तथा राशन कार्ड फार्म ऑनलाइन कराये जायें। समीक्षा में पाया गया कि गांव में 2 हैण्डपंप खराब हैं, मनरेगा में 6 कार्य हुये हैं। गांव में अच्छा कार्य हुआ है, जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव से कहा कि सचिवालय में लगे हुये कम्प्यूटर से पात्र ग्रामीणों के फार्म ऑनलाइन करें। यहां का रखरखाव अच्छे ढंग से करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य, समाज कल्याण व अन्य विभागों द्वारा पात्रों को योजनाओं से लाभांवित कराने के लिये शिविर भी लगाये गये। जनचौपाल में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को अपनी विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। जनचौपाल में एसडीएम कासगंज कासगंज, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सोरों, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान तथा समस्त क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस 01 अक्टूबर को, डीएम पटियाली में।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में माह के प्रथम शनिवार 01 अक्टूबर  को तहसील पटियाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
तहसील कासगंज में मुख्य विकास अधिकारी तथा तहसील सहावर में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रह कर जनता की समस्या व शिकायतों के त्वरित निस्तारण में सहयोग करेंगे।

विधायक एवं सीडीओ ने श्रीगणेश इंटर कालेज में राष्ट्रीय पोषण माह जनजागरूकता चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

प्रदर्शनी में महिलाओं की गोद भराई, शिशुओं का अन्न प्रासन तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ियों को किया गया सम्मानित। स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताओं एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

कासगंज: विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज में पोषण माह एवं सरकार की योजनाओं पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक जी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं को फलों की टोकरी आदि देकर की गोदभराई की रस्म अदा की गई तथा 05 शिशुओं को अन्न प्रासन कराया गया। पोषण माह में सबसे अच्छा कार्य करने वाली 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आगंतुकों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी मंच पर पोषण माह के प्रति जनजागरूकता हेतु सांस्कृतिक दल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स, स्वयं सहायता समूहों, स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रदर्शनी सभागार में जनजागरूकता हेतु पोषक तत्वों से सम्बंधित तथा अन्य विभागों द्वारा आकर्षक विभागीय स्टाल भी लगाये गये।
इस अवसर पर एसडीएम कासगंज पंकज कुमार, डीपीओ/जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान, वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश गुप्ता, प्रधानाचार्य श्रीगणेश इंटर कालेज एचपीएन दुबे, सीडीपीओ कासगंज अजय सिंह, सीडीपीओ सोरों संजीव कुमार एवं बड़ी संख्या में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा छात्रायें उपस्थित रहीं।

आईटीआई परिसर में वृह्द रोजगार मेला आज।

कासगंज: उ.प्र. कौशल विकास मिशन कासगंज एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला आज गुरूवार 29 सितम्बर को प्रातः 10 बजे सेे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, किसरौली (कासगंज) के परिसर में लगाया जायेगा। रोजगार मेले में लगभग 25 कम्पनियों द्वारा 2000 रिक्तियों के लिये अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये एमआईएस प्रबंधक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कासगंज सुरजीत सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा आई.टी.आई. या उ.प्र. कौशल विकास मिशन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया जायेगा। इच्छुक समस्त बेरोजगार युवा अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी एवं मूल प्रति, आधार कार्ड एवं चार फोटो साथ लाकर रोजगार के अवसर प्राप्त करने का लाभ उठायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *