केंद्रीय बजट एक प्रगतिशील आर्थिक दस्तावेज तथा स्वागत योग्य- मीडिया प्रभारी दियालानी

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
गागनदास रामानी, अध्यक्ष आगरा शू फैक्टरर्स।

आगरा, 1 फरवरी। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा आज प्रस्तुत केंद्रीय बजट एक व्यापक और प्रगतिशील बजट दस्तावेज है जो सुनियोजित तरीके से भविष्य में प्रत्येक क्षेत्र के विकास के मापदंड को बताता है वहीँ व्यापार एवं लघु उद्योग के चरणबध्द विकास, स्वास्थ्य क्षेत्र और अन्य सेवाओं में मजबूत विकास के पैरामीटर्स को रेखांकित करता है । कुल मिला कर हम इसे एक संपूर्ण विकासशील बजट कह सकते हैं – यह कहते आगरा शू फैकटरर्स  फैडरेशन के अध्यक्ष गागन दास रामानी ने कहा कि वर्तमान हालातों में बजट के जरिये अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने का प्रयास किया गया है । बजट के प्रावधानों से जहां घरेलू व्यापार में नये अवसर मिलेंगे वहीं दूसरी ओर देश के निर्यात व्यापार को भी बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा । वित्त मंत्री द्वारा बजट में 7 प्राथमिकताओं के ज़रिए वित्त मंत्री ने कोशिश की है की बाज़ार में ज़्यादा से ज़्यादा पैसा आये जिसका प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष लाभ व्यापारियों को मिलेगा । रामानी ने कहा की आय कर के पाँच स्लैब बनाना तथा व्यक्तिगत आय कर छूट को 7 लाख करना वित्त मंत्री का साहसिक कदम है । बजट में लोगों को उद्यम की ओर प्रोत्साहित करना भी एक बड़ा कदम है वहीं डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जाना तथा अनेक वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी को घटाना प्रशंसनीय है । उन्होंने कहा कि भारी बाधाओं और घरेलू और वैश्विक चुनौतियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित भारतीय अर्थव्यवस्था को परिभाषित विकास के भविष्य के एजेंडे को सबसे प्रभावशाली तरीके से बजट के जरिये स्थापित करने मैं वित्त मंत्री सफल हुई हैं । जीएसटी कर ढांचे के सरलीकरण और युक्तिकरण के संबंध में कुछ भी ठोस घोषणा नहीं की गई है जो “एक बाजार-एक कर” के सिद्धांत के विपरीत है और एवं इसके साथ ही ई कॉमर्स में विदेशी कंपनियों द्वारा किए जा रहे मनमाने रवैये पर भी कोई बात न कहने से देश भर के व्यापारियों में बहुत निराशा है ।फिर भी अर्थ की दृष्टि से यह एक दूरदर्शी बजट है जिसमें युवाओ, डिजिटल करेंसी पर ध्यान दिया गया है वहीं बैंकिंग का डिजिटलीकरण ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर तरीके से जोड़ेगा तथा उनके जरिये बाजार में पैसा आने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल गिर्राज प्रसाद अग्रवाल ने भी केंद्रीय बजट का स्वागत किया है।  वहीं  मीडिया प्रभारी, उद्योग व्यापार मंडल लुहार गली  मेघराज दियालानी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आयकर की सीमा को बढ़ाकर सात लाख रुपए किया है, इससे छोटे व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। आम तौर पर बजट स्वागत योग्य है। खेरिया मोड़सेल्फी प्वाइंट के मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी ने बजट का स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने कहा है कि आयकर सीमा पांच से सात लाख करने से छोटे व्यापारियों के साथ ही नौकरीपेशा लोगों को काफी राहत मिलेगी।
,

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *