प्रमोद कटारा ने टाटा अल्ट्रा मैराथन में बनाया रिकार्ड

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड महाराष्ट्र स्थानीय समाचार

आगरा। विगत 15 मई को रात 1 बजे महाराष्ट्र के लोनावाला (पुणे) में टाटा द्वारा आयोजित टाटा अल्ट्रा मैराथन 50 किमी पहाड़ियों पर दौड़कर प्रमोद कटारा ने एक नए रिकॉर्ड को अंजाम दिया ।उन्होंने यह दौड़ गर्म कपड़े पहन कर सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पूरी की। उन्होंने रात में लगभग 25 किमी ऊबड़ खाबड़ पहाड़ी रास्तों को सिर्फ टॉर्च की रोशनी में ही नाप डाला। उन्होंने बताया कि यह मेरी पहली अल्ट्रा मैराथन दौड़ है। उनका यह रिकॉर्ड लिम्का बुक के अलावा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी भेजा जाएगा।श्री कटारा अब तक 32 रिकॉर्ड बना चुके हैं, यह उनका 33 वां रिकॉर्ड है।
इससे पहले भी गर्मियों में गर्म कपड़े पहनकर 42 किमी की दौड़ पूरी कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। इसके अलावा भरी गर्मी में गर्म कपड़े पहन कर लगातार 140 किमी साइकिल चलाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में इनका नाम दर्ज है।कई साल पहले चिलचिलाती धूप में गर्म कपड़े पहन कर पैरों में 10 पाउंड का वजन बांधकर नंगे पैर लगातार 10 किमी दौड़ने का रिकॉर्ड भी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। इसी साल ही जनवरी में इन्होंने 6500 किमी के भारतीय स्वर्ण चतुर्भुज को 53 दिनों में साइकिल द्वारा अकेले ही नाप डाला।पिछले साल प्रमोद लगातार 306 हाफ मैराथन दौड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। प्रमोद कटारा पूरी दुनिया को साइकिल द्वारा ही अपनी आंखों से नापने का सपना लेकर बैठे हैं। वे विगत 15 वर्षों से भी ज्यादा समय से अर्थराइटिस की बीमारी से पीड़ित है।
उनके घुटने और कमर का दर्द बढ़ता ही जा रहा है। कई बार तो उन्हें कमर दर्द के लिए इंजेक्शन का सहारा लेना पड़ता है। इसके अलावा प्रमोद विगत 5 वर्षों से अन्न विहीन भोजन ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *