आगरा, 1 फरवरी। सुरक्षा ग्रामीण सहकारी आवास समिति लि. आगरा की प्रबंध समिति के चुनाव स्थगित कर दिये गये हैं। इस संबंध में किसान नेता श्याम सिंह चाहर व अन्य मंगलवार को ही लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त उप्र राज्य सहकारी समितियां पी के महांति से मिले थे। उन्होंने समिति में गंभीर अनियमितताओं एवं सचिव को लेकर विवाद की शिकायत की थी। इन आरोपों की शासन द्वारा जांच करायी गयी। जिसमें 30 जनवरी से 14 फरवरी के मध्य समिति का चुनाव कराये जाने की घोषणा को स्थगित कर दिया गया है।
निर्वाचन आयुक्त राजमणि पांडेय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 29 (3) में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए आयोग द्वारा सुरक्षा ग्रामीण सहकारी आवास समिति लि. आगरा की प्रबंध कमेटी की निर्वाचन प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती है।
अपने शिकायती पत्र में किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने फर्जी कागज लगाकर चुनाव की तिथियां घोषित करने का आरोप लगाया था। इस समिति की जांच अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने भी की थी। निर्वाचन निरस्त होने पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर, रामवीर सिंह, अरुणेश कुमार, निर्मला देवी ने कहा कि आखिर सत्य की जीत हुई है।