जलकल विभाग ने मेट्रो कारपोरेशन को लिखा पत्र
नगर निगम अब जारी करेगा मेट्रो रेल कारपोरेशन को नोटिस
सात सौ मीटर नाले की मरम्मत पर आएगा एक करोड़ का खर्चा
आगरा। मेट्रो रेल निर्माण कार्य के दौरान पुरानी मंडी क्षेत्र में अंडरग्राउंड नाला क्षतिग्रस्त हो जाने से इलाके में जल निकासी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। नाला डैमेज होने के कारण पुरानी मंडी से लेकर होटल ताज व्यू तक बारिश या सीवर ओवरफ्लो की स्थिति में जगह-जगह जलभराव हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों और दुकानदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इस समस्या को लेकर जलकल विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड को क्षतिग्रस्त नाला सही कराने के निर्देश दिए थे।
जलकल महाप्रबंधक अरुणेंद्र राजपूत के अनुसार, पत्र भेजे जाने के बावजूद मेट्रो कारपोरेशन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि मेट्रो कारपोरेशन ने यह कहते हुए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है कि उनके निर्माण कार्य से नाला क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। परिणामस्वरूप समस्या जस की तस बनी हुई है और क्षेत्र में जलभराव की स्थिति लगातार बनी रहती है।
मरम्मत कार्य पर आएगा लाखों रुपये का खर्चा —–
महाप्रबंधक ने बताया कि क्षतिग्रस्त नाले की लंबाई लगभग 700 मीटर है, जिसकी मरम्मत पर करीब एक करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। मरम्मत के दौरान सड़क के एक हिस्से पर यातायात को कई दिनों तक रोकना पड़ सकता है।
—-नगर आयुक्त ने अपनाया सख्त रुख —–
इस बीच, नगर निगम प्रशासन ने अब मेट्रो कारपोरेशन के प्रति सख्त रुख अपनाया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि “समस्या के समाधान हेतु मेट्रो कारपोरेशन लिमिटेड के परियोजना निदेशक को नोटिस जारी किया जा रहा है। दोनों विभागों से संयुक्त निरीक्षण कराकर नाले की क्षति का आकलन और समस्या का स्थायी निराकरण कराया जाएगा।”
