स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारी तेज, सहायक नगरआयुक्त ने बैठक कर अधिकारियों को दिये निर्देश
आगरा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को लेकर नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स का पालन नहीं करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों पर अब निगम प्रशासन सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। मंगलवार को स्मार्ट सिटी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी बल्क वेस्ट जनरेटर कचरा निस्तारण के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर स्तर पर सतर्कता आवश्यक है। रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को लेकर भी कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि रात्रि कालीन सफाई कार्य की सघन मॉनिटरिंग की जाए और जहां भी लापरवाही पाई जाए, वहां संबंधित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए। कहा कि शहर की स्वच्छता और रैंकिंग दोनों ही कर्मचारियों की प्रतिबद्धता पर निर्भर हैं, इसलिए सभी जोनल सफाई अधिकारियों और सफाई निरीक्षकों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि बल्क वेस्ट जनरेटरों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि वे अपने परिसर में ही कचरे का निस्तारण सुनिश्चित करें, लेकिन अब नियमों की अनदेखी करने वालों पर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
बैठक में सभी जोनल सफाई अधिकारी, सफाई निरीक्षक सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए सफाई व्यवस्था में पारदर्शिता और अनुशासनको सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
