अंतर महाविद्यालय शूटिंग में उमित और मयंक ने सोना जीता

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा,  17 जनवरी। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की अंतर महाविद्यालय शूटिंग महिला व पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन छलेसर कैंपस के संयुक्त तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम की शूटिंग रेंज पर किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद निदेशक डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना ने किया ।अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ आनंद टाइटलर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 15 महाविद्यालय व महिला वर्ग में 12 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पिस्टल पुरुष वर्ग के 10 मीटर में उमित छलेसर कैंपस व मयंक यूनिवर्सिटी कैंपस ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जगदंबा डिग्री कॉलेज के दक्ष गौतम रजत पदक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे ।संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर आदित्य चौहान व मनु शर्मा रहे।
वूमेन 10 मीटर एयर पिस्टल में 182 अंकों के साथ तीनों महिला प्रतिभागी प्रथम रही ।जिसमें तृप्ति वैशाली केडीएस बघेल डिग्री कॉलेज से व मोनिका शर्मा महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज से प्रथम रही। 10 मीटर एयर राइफल में पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार नवीन डागौर ने 198 अंकों के साथ प्राप्त किया। वहीं छलेसर कैंपस के मनीष शर्मा ने 191 अंकों के साथ रजत पदक जीता। समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एवं आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल रहे। जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक वितरित किए। अंतर महाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक लेफ्टिनेंट डॉक्टर जगदीश यादव एके कॉलेज शिकोहाबाद ,चयनकर्ताओं में डॉ. रेनू दास, डॉ. शफी मोहम्मद, डॉ, धनंजय सिंह रहे ।प्रतियोगिता का संचालन संयोजक डॉ जयदीप शर्मा ने किया ।इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी जिला फुटबॉल संघ के सचिव बिल्लू चौहान , जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन ,अरविंद यादव, युवा भाजपा नेता गौरव राजावत, गौरव शर्मा ,दिगंबर सिंह धाकरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का तकनीकी संचालन स्टेडियम के शूटिंग कोच हिमांशु मित्तल, ऋषभ कुमार शूटिंग कोच विक्रांत तोमर, रोहित जैन ने किया। प्रतियोगिता के संयोजक डॉ ख्वाजा निशात हुसैन ने प्रतियोगिता में पधारे खिलाड़ी अतिथि गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *