आगरा, 17 जनवरी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जी-20 सम्मेलन के प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकतम जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें बताया गया कि “रन फॉर जी-20“ में लगभग 20 हजार प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है। “रन फॉर जी-20“ में प्रतिभाग करने के लिये प्रतिभागी गूगल लिंक पर अपना नाम, पिता का नाम, आयु एवं पता इत्यादि भरकर अपना रजिस्ट्रेशन कर “रन फॉर जी-20“ में प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त लिंक पर “रन फॉर जी-20“ में सहभागिता हेतु अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करने का आह्वान किया। प्रतिभागियों को “रन फॉर जी-20“ लोगो लगी टी-शर्ट, कैप का वितरण किया जायेगा। सर्वाधिक प्रतिभाग कराने वाली संस्थाओं में प्रथम तीन संस्थानों को पुरस्कृत किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जी-20 वॉकथान प्रातः 08 बजे से एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर आयुक्त निवास, होटल क्लार्क सिराज, सर्किट हाउस, पुरानी मण्डी चौराहा, आगरा किला होते हुए मॉल रोड पर इन्द्रागाँधी सर्किल से होते हुए अवंतिबाई चौराहा से मुड़कर स्टेडियम पर समाप्त होगी। बैठक में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी ने बताया कि “रन फॉर जी-20“ में स्पोर्ट विभाग के विभिन्न श्रेणी के 1070 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा एवं उन्होंने अवगत कराया कि आगरा के पूर्व तथा वर्तमान राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि “रन फॉर जी-20“ के आयोजन में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 15 हजार से अधिक छात्र-छात्रायें/शिक्षक-शिक्षिकायें/खेल-कूद व्यायाम/शिक्षक/स्काउट गाइड/एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स आदि के प्रतिभाग किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। “रन फॉर जी-20“ में वालेंटियर, नागरिक सुरक्षा, एनजीओ तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सहभागिता की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने 19 जनवरी 2023 को प्रातः 08 बजे जी-20 सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत जी-20 मैराथन के आयोजन सम्बन्धी व्यवस्थाओं हेतु भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जी-20 सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत जी-20 मैराथन सेंट जॉस चौराहे से प्रारम्भ होकर एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त होगी। उक्त हेतु सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया।
सम्बन्धित विभागों को जी-20 वॉकथान मार्ग के विभिन्न स्थानों पर पानी तथा बिस्किट व फल स्टॉल प्वाइंट लगाने एवं मार्ग के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक व पुलिस व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग से दो एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया, ताकि प्रतिभागियों को कोई असुविधा न हो। स्वाच्छता मिशन के अन्तर्गत नगर-निगम द्वारा वॉकथान मार्ग पर जगह-जगह डस्टविन रखे जाने हेतु निर्देश दिए, जिससे कि उक्त कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई व स्वच्छता बनी रहे।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकन्डन, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौंड़, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चन्द्र जोशी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।