आगरा, 16 जनवरी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने अवगत कराया है कि आज शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत सूरसदन आगरा पर एन०सी०सी० कडेट/ एनएसएस/स्काउट गाइड/रोवर रेंजर के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षित एवं जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा गुप्ता, जिला विकास अधिकारी आगरा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को ओवरस्पीडिंग न करने, टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनने, फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशा करके वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय जल्द बाजी नहीं करने, ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के पश्चात् ही वाहन चलाने एवं सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों को पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा शपथ दिलायी गयी।
उक्त कार्यक्रम में अरुण चन्द्र, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, कमिश्ररेट, आगरा मयंक ज्योति, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) आगरा. श्री रामकृष्ण गोस्वामी, संस्थापक अध्यक्ष (अपर नगर मजिस्ट्रेट आगरा, के०डी० सिंह, आरटीओ (ई) आगरा, श्रीमती वन्दना सिंह, एआरटीओ (ई) , डा० आर०पी० शर्मा, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, , मनोज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक , ए0के0 शर्मा, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग , अनुराग यादव, सेवा प्रबन्धक, बस स्टेशन, जयकरन सिंह, एआरएम, उ०प्र०रा०स०प०नि० . दिनेश कुमार, अमित वर्मा व शिव कुमार यात्रीकर अधिकारी , अनिल वशिष्ठ, स्काउट गाइड/रोवर रेंजर अधिकारी, विष्णु शर्मा, ट्रेनर/समन्वयक यातायात पुलिस , डा० सत्य प्रकाश, मास्टर ट्रेनर शिक्षा विभाग. संजीव यादव, एनसीसी अधिकारी , एनएसएस अधिकारी आगरा तथा एन०सी०सी० कैट्स, एनएसएस, स्काउट गाइड/रोवर रेंजर के छात्र एवं कर्मचारीगण कुल लगभग 600 लोग उपस्थित रहें।