आगरा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला इकाई द्वारा स्टेट जीएसटी विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 कैलाश नारायन , जॉइंट कमिश्नर के. एन. पाल , जॉइंट कमिश्नर रवि शेखर एवं जॉइंट कमिश्नर संजय कुशवाह को वित्तमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि जीएसटी कमेटी की बैठक में नॉन ब्रांडेड चावल, आटा व खनन पर 5% टैक्स लगाने का निर्णय लिया गया था जिसका हम समस्त गल्ला व्यापारी घोर विरोध करते हैं । गल्ला व्यापारियों का कहना है कि कोरोना संकट के बाद वैसे ही हमारा व्यापारसंकट के दौर से गुजर रहा है। टैक्स लगाने से व्यापारी पूरी तरह से चौपट हो जाएगा तथा व्यापारी भुखमरी की हालत मैं पहुँच जायेगा ।उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल इस टैक्स को किसी भी रूप मे लागू नहीं होने देगा । उनका कहना है कि आम जनता की रोज की रोटी पर टैक्स लगाना न्याय संगत नहीं हैं। ज्ञापन देने वालों में
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल, महामंत्री दीपक शर्मा, प्रदेश मंत्री राज कुमार गुरनानी मंडल अध्यक्ष निर्मल जैन,कोषाध्यक्ष डीसी मित्तल, युवा जिला अध्यक्ष सुनील जैन, युवा जिलामहामन्त्री योगेश रखबानी, जिला उपाध्यक्ष किशोर बुधरानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, जिलामंत्री सुलेमान भाई, राजेंद्र सिंह आदि थे।