आगरा । सिंधी समाज के संगठन लाड़ी लोहाणा सिंधी पंचायत के चुनाव में राज कोठारी को एक बार फिर निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया । यह उनका दूसरा कार्यकाल रहेगा ।
पांच साल बाद सिंधी पंचायत के चुनाव हुए। इस दौरान टीकमदास धनवानी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया और वासदेव आडवानी कोषाध्यक्ष, वासदेव मंगलानी सचिव, सीतलदास धनवानी संगठन मंत्री रहेंगे, जबकि महादेव इसरानी और हरीकिशन आडवानी सहसचिव रहेंगे। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने यह जानकारी दी है। उनके अनुसार युवा सिंधी पंचायत और महिला सिंधी पंचायत के लिए क्रमश: प्रदीप दीवान और श्रीमती भारती धनवानी को चुना गया। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी के नेतृत्व में दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया।