आगरा।श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने महापौर नवीन जैन से मुलाकात कर गौशाला के समीप निगम के खाली पड़े भूखण्ड का सौंदर्यीकरण कर स्वामी लीलाशाह जी की मूर्ति स्थापित करने व सामाजिक संस्था सिंध हेल्पेज द्वारा एक अन्य स्थान पर राजा दाहिरसेन की मूर्ति स्थापना की मांग की। जिस पर उन्होंने स्वामी लीलाशाह उद्यान व प्रतिमा स्थापित का पूर्ण आश्वासन दिया। राजा दाहिरसेन की प्रतिमा के लिए अति शीघ्र स्थान चिन्हित कर नगर निगम द्वारा मूर्ति स्थापना का भी आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में श्री कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष गिरधारीलाल भगत्यानी, सचिव महेश मंधरानी, कोषाध्यक्ष मनीष हरजानी, पूरनचंद, पार्षद प्रकाश केसवानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, हेमन्त भोजवानी, सुंदरलाल हरजानी, पार्षद उमेश पेरवानी, जयप्रकाश धर्माणी, भगवानदास आवतानी उपस्थित रहे।