कबड्डी टीम के लिए ट्रायल 14 को जान मिल्टन स्कूल में

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा। 48 वीं सीनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप 15 व 17 अप्रैल को मथुरा में होनी है । उसमें भाग लेने वाली आगरा टीम का चयन 14 अप्रैल को जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल शमशाबाद रोड आगरा पर ट्रायल लिया जाएगा ।जो खिलाड़ी ट्रायल देना चाहते हैं वह 14 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में मिलें। यह जानकारी आगरा डिस्ट्रिक्ट कबड्डी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विनोद बंसल ने दी।कबड्डी संघ के सचिव शकील खान ने बताया  इस ट्रायल में वही प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जिनका वजन 75 कि.ग्राम वा इससे कम हो ।कबड्डी संघ के ट्रेजरर मनीष दिवाकर ने बताया कि इस ट्रायल में वही प्रतिभागी या क्लब भाग ले सकते हैं जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन आगरा कबड्डी संघ में करा रखा हो ।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें  आनंद दुबे 9458000630, से संपर्क कर सकते हैं सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी और दो फोटो और आधार कार्ड ओरिजिनल भी अपने साथ लेकर आएं। 48 वीं महिला सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए भी आगरा टीम का चयन 14 अप्रैल को तीन बजे से जॉन मिल्टन  पब्लिक स्कूल शमशाबाद रोड आगरा पर ट्रायल लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *