एटा (आगरा)। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सोमवार को न्यौराई स्थित परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक ने फर्जी परीक्षार्थी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया । वहीं मिलावली के परीक्षा केंद्र पर जेडी को मिली अनियमितताओं के बाद डीआइओएस ने नकल कराने के दोषी लिपिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई है।
भारतीय इंटर कालेज न्यौराई पर इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक ने पंजीकृत परीक्षार्थी बृजेश कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी पीपल अड्डा लोधीपुरम एटा के स्थान पर परीक्षा दे रहे युवक को संदिग्ध पाया। यह परीक्षार्थी तेज सिंह मेमोरियल इंटर कालेज वाहनपुर से पंजीकृत है। संदिग्ध परीक्षार्थी की जांच पड़ताल की गई तो प्रथम दृष्टया वह फर्जी पाया गया। फर्जी परीक्षार्थी ने अपना नाम सत्येंद्र सिंह पुत्र तेजपाल सिंह ग्राम कल्याणपुर रारपट्टी बताया। केंद्र व्यवस्थापक डा. राघवेंद्र बाबू मिश्रा ने तत्काल फर्जी परीक्षार्थी की जानकारी कोतवाली देहात पुलिस को देते हुए उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
उधर दो दिन पूर्व जिले में निरीक्षण को आए संयुक्त शिक्षा निदेशक को पंडित छोटेलाल मिश्र इंटर कालेज मिलावली के निरीक्षण के दौरान छात्र नितिन शाक्य पुत्र राकेश जोकि गांधी स्मारक इंटर कालेज का छात्र है ने अवगत कराया था कि कक्ष संख्या आठ में परीक्षा दे रहे एक अन्य छात्र सचिन पुत्र अवधेश कुमार को कालेज लिपिक विजय गिरि द्वारा नकल का प्रयास किया जा रहा है। उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। निर्देशों के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने लिपिक के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने हिदायत दी है कि परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिलुआ परीक्षा केंद्र पर जेडी को मिली अव्यवस्था
एटा (आगरा)। संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल जितेंद्र कुमार मलिक ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कामेडी जनता इंटर कालेज पिलुआ केंद्र पर तमाम अव्यवस्था मिली। परीक्षार्थियों के बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध नहीं था। इसके अलावा शौचालय में साफ-सफाई भी नहीं पाई गई। बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा केंद्र व्यवस्थापक को सुधार के निर्देश दिए। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बीडीआरएस इंटर कालेज राजा का रामपुर, आरबीएल इंटर कालेज राजा का रामपुर, जीजीआइसी, नेहरू स्मारक इंटर कालेज जैथरा, गांधी इंटर कालेज जैथरा, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज जैथरा का भी निरीक्षण किया।
बिजली चोरी में पकड़े13 लोग
एटा (आगरा)। विद्युत विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए 13 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। लाइन लास कम करने के लिए चल रहे विशेष अभियान में विद्युत विभाग की टीम ने 85 परिसरों को चेक किया। सोमवार को मुहल्ला श्याम विहार कालोनी, प्रथम नगर, शिकोहाबाद रोड, कैलाशगंज, मुहल्ला रैवाडी, बेरूनगंज, बाबूगंज और नेहरू नगर में चेकिंग करते हुए टीम ने 9 लोगों को कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। जबकि 4 लोगों को कनेक्शन कटने के बाद भी बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। वहीं अधिशासी अभियंता आरवी राय ने बताया कि बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।