आगरा। उपजिलाधिकारी सदर एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय दीपक पाल ने मंगलवार को सदर तहसील क्षेत्र की खाद की दुकानों तथा सहकारी समितियों का निरीक्षण किया । जिसमें कहीं निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे लिए जा रहे थे तो कहीं स्टाक पट नहीं मिला। उन्होंने अनियमितता बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निदेर्श दिये हैं। शमशाबाद रोड स्थित उर्वरक की बिकी निर्धारित मूल्य पर, एवम पोस मशीन के माध्यम से कराये जाने तथा बिक्री रजिस्टर में पूर्ण विवरण अंकित करने के बावत राजस्व टीम के साथ निरीक्षण किया | विकास खण्ड की बरौली अहीर के अन्तर्गत बरौली अहीर, श्यामोमोड़, गुतिला मोड़, लोधई, व दिगनेर स्थित उर्वरक केंदों का निरीक्षण किया। तथा साधन सहकारी समिति बरौली अहीर का भी निरीक्षण किया गया । – साधन सहकारी समिति बरौली अहीर पर उपस्थित सचिव पातीराम ने बताया कि अवगत कराया कि ट्रक में 300 डीएपी के बोरे हैं। इस पर सचिव को निर्धारित मूल्य पर वितरण करने के निर्देश उपजिलाधिकारी ने दिये।इसके अतिरिक्त धाकरे खाद भण्डार श्यामो लेाधई मोड़ के मालिक गौरव धाकरे के विक्री केन्द्र पर रेट सूची, स्टाक का पट नहीं मिला । तथा स्वयं 1400 रुपये प्रति बैग बिक्री की बात स्वीकार की ।कुशवाह खाद भण्डार पर पौस मशीन से खाद निवतरण नहीं किया जा रहा था।