ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद के लिए सुनयन शर्मा, महासचिव हेतु केपी और कोषाध्यक्ष पद के लिए लाखन सिंह बघेल ने किया नामांकन

Exclusive उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। ताज प्रेस क्लब के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पहले दिन यानी कि 31 अक्टूबर को किसी ने नामांकन नहीं भरा। जबकि दूसरे दिन यानी एक नवंबर को सुनयन शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए, केपी सिंह ने महासचिव पद के लिए और लाखन सिंह बघेल ने कोषाध्यक्ष , भानुप्रतापसिंह ने उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन की यह प्रकिया अभी दो दिन और  यानीकि तीन नवंबर तक चलेगी।
प्रत्याशी दोपहर के समय अपने समर्थकों के साथ घटिया आजम खां स्थित प्रेस क्लब पहुंचे। वहां सबसे पहले मनोज गोयल, राजकुमार मीणा आदि ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनयन शर्मा, महासचिव पद के प्रत्याशी केपी सिंह और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी लाखन सिंह बघेल के साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष अनिल शर्मा को माला पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात तीनों प्रत्याशियों ने अपने फार्म  नामांकन अधिकारी उपेंद्र पुरी गोस्वामी और वीरेंद्र चौधरी को सौंपे। उन्होंने नामांकन पत्रों की जांच की। इसके पश्चात निर्धारित शुल्क जोकि अध्यक्ष के लिए दो हजार और महासचिव पद के लिए दो हजार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए 1500 रुपये तथा उपाध्यक्ष पद के लिए डेढ़ हजार रुपये जमा कराये। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनयन शर्मा के प्रस्तावक निवर्तमान अध्यक्ष अनिल शर्मा और अनुमोदक वचन सिंह सिकरवार रहे। इस अवसर पर श्री जगत शर्मा ने कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र भरा। दूसरे दिन कुल लगभग 60 नामांकन फार्म बिके हैं। नामांकन के समय दैनिक जागरण के आशीष भटनागर, राजेश मिश्रा, संजय वर्मा, प्रभजोत कौर के अलावा आज अखबार के संजीव शर्मा, सी न्यूज के उमेश शर्मा, असलम सलीमा, शिवकुमार भार्गव, वीरेंद्र गोस्वामी, कुलदीप नरायन शर्मा, नरेंद्र प्रताप सिंह, दिलीप सुराना, सीपी सिंह, ऋषि गुप्ता, अधर शर्मा, पीयूषशर्मा, शीतल सिंह, राजीव दधीच, मुनेंद्र शंकर त्रिवेदी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *