आगरा। माता शशिबाला ब्रह्मतत्व में विलीन हो गई हैं। इस खबर से बड़ी संख्या में उनके अनुयाइयों में शोक लहर है। आगरा के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि में उनके अनुयाइयों की संख्या लाखों में है। सिंधी और पंजाबी समाज में उनकी खासी मान्यता थी। चिल्ली पाड़ा, शाहगंज स्थित देवी शशि बाला माता के भक्त और अनुयायियों में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब उन्हें शशि बाला देवी के गोलोक गमन का समाचार प्राप्त हुआ। शाहगंज स्थित चिल्ली पाड़ा शशि बाला देवी मंदिर से हजारों की तादाद में सिन्धी और पंजाबी समाज के लोग जुट गए। शाहगंज, रूई की मंडी, साकेत कॉलोनी, भोगीपुरा चौराहा समेत आसपास के क्षेत्रों में शोक लहर पैदा हो गई।
गौरतलब है कि बीते महीने देवी शशि बाला माता के सानिध्य में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की तादाद में भक्तों ने भाग लेकर सनातन धर्म की परंपरा का निर्वहन किया था। माता के मंदिर पर हर वर्ष नवमी तिथि को विशाल भंडारा शोभायात्रा और जागरण होता है। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार माता शशि बाला ने आजीवन गृहस्थ धर्म से दूर रहकर भक्तों का मार्गदर्शन किया।