बारिश ने गर्मी से दिलायी राहत, किसान खुश

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। आगरा और एटा समेत मंडल में कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को दिन भर गर्मी से राहत मिल गयी। मौसम विभाग के अनुसार कल भी मौसम अच्छा रहेगा।  आधा घंटा तक हुई सुबह के वक्त बारिश से मौसम सुहाना हो गया। भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। बारिश से पहले तेज आंधी भी आई।  किसान कह रहे हैं अभी और बारिश की जरूरत है ताकि जायद की फसल को पानी मिल सके।
एटा के मौसम विभाग ने आंधी, बारिश का अलर्ट पहले ही जारी कर रखा था। सुबह के वक्त सूरज नहीं निकले और 8 बजे काली घटाएं उमड़ आईं और अंधेरा छा गया। तभी झमाझम बारिश होने लगी और आधा घंटे तक पानी बरसा। तेज हवा के चलते मौसम सुहाना हो गया। बारिश से पहले आंधी भी आई, जिसकी वजह से शहर में सड़कों के किनारे लगे कुछ होर्डिंग्स भी फट गए। जीटी रोड पर सीवर लाइन की खोदाई के कारण जगह-जगह पड़ी मिट्टी भी खूब उड़ी। इधर अंधेरा होने के कारण वाहनों को लाइटें जलाकर निकलना पड़ा। हालांकि आधा घंटे बाद मौसम थोड़ा साफ हो गया, मगर तेज हवा दिनभर चलती रही और बादल भी छाए रहे। इसके बाद दिन में 12 बजे एक बार फिर से बारिश हुई। मौसम बदलने से सबके चेहरे खिले नजर आए और किसान भी खुश दिखाई दिए। अलीगंज, राजा का रामपुर, जैथरा, सकीट, मलावन, अवागढ़, निधौली कलां, जलेसर, मारहरा, मिरहची आदि क्षेत्रों में भी बारिश से लोगों को राहत पहुंची।
बारिश के कारण शहर में हालात बदतर हो गए। सीवर की खोदाई की वजह से जगह-जगह सड़कों पर मिट्टी पड़ी हुई है, इस वजह से दलदल जैसी स्थिति बन गई है। इसके अलावा नाले-नालियां भी ओवरफ्लो हो गए और उनका कीचड़ सड़कों पर आ गया, जिसकी वजह से काफी गंदगी दिखाई दे रही है। नाले-नालियों की टेल तक सफाई भी नहीं हुई है। नगर पालिका एटा के ईओ दीप कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि शहर में जो नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं उनकी सफाई कराई जा रही है, हमारी कोशिश है कि नालों का कीचड़ सड़क तक न आ पाए।

ईंट भट्टा पर मजदूर लाने के नाम पर 20 लाख की ठगी
एटा(आगरा)। सकीट थाना क्षेत्र में ईंट भट्टा पर मजदूर लाने के नाम पर 20 लाख की ठगी कर ली गई। मजदूर न लाने पर रकम मांगी तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। अदालत के आदेश पर मामला दर्ज कराया गया है।अदालत को दिए प्रार्थना पत्र में कस्बा के मुहल्ला गंज निवासी ईंट भट्टा व्यवसाई सुरेंद्र कुमार ने कहा कि महोबा जनपद के खंडेला निवासी बिहारीलाल से 2 जनवरी 2022 को ईंट भट्टा पर मजदूर लाने के संबंध में बातचीत हुई थी। आरोप है कि इस दौरान बतौर एडवांस उसने बिहारी लाल को 20 लाख रुपये एडवांस दे दिया। जब निर्धारित समय पर वह मजदूर लेकर नहीं आया तो उससे रकम वापस करने को कहा गया तो उसे आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। संबंधित मामले की तहरीर उसने पुलिस को भी दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर उसने अदालत की शरण ली। सकीट के थाना प्रभारी संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि अदालत के आदेश पर धोखाधड़ी कर रकम हड़पने का मामला बिहारीलाल के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।

शादी के पांच दिन बाद दुल्हन नकदी व आभूषण लेकर गायब
एटा(आगरा)।जैथरा थाना क्षेत्र से दुल्हन बनकर आई युवती पांच दिन बाद नकदी व आभूषण समेटकर गायब हो गई। शादी कराने वाले तीन भाई समेत चार पर भी धोखाधड़ी कर 1 लाख 25 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जसरथपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर निवासी रवि कुमार ने जैथरा थाना पुलिस को बताया कि ग्राम निजामाबाद निवासी रामतीर्थ, उसके भाई विमल, पंकज तथा घर पर मजदूरी करने वाले पन्नालाल ने उसे संभल जनपद की लड़की से शादी कराने का झांसा देकर 1 लाख 25 हजार रुपये लिए थे। इसके बाद 17 अप्रैल को वह अन्नू नाम की लड़की से शादी कर लाया। दुल्हन बनकर आई अन्नू उसके घर पर 21 अप्रैल तक रुकी।
आरोप है कि 22 अप्रैल को वह कुछ नकदी और करीब दो लाख के आभूषण लेकर गायब हो गई। पीड़ित का कहना था कि उसने रामतीर्थ और उसके भाइयों तथा पन्नालाल से शादी के नाम पर ली गई रकम और दुल्हन द्वारा ले जाए गए आभूषण वापस कराने को भी कहा, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया। धुमरी पुलिस चौकी के प्रभारी श्रवण कुमार निगम ने बताया कि मामले की रिपोर्ट रामतीर्थ, उसके भाई विमल, पंकज तथा पन्नालाल के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है।

अल्पसंख्यक आयोग की जांच समिति ने शासन को भेजी रिपोर्ट
एटा(आगरा)।बड़े मियां दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा किए गए 99 करोड़ रुपये के गबन के मामले की जांच के लिए यहां आई जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दूसरे दिन ही शासन को सौंप दी। तीन सदस्यीय कमेटी का गठन अल्पसंख्यक आयोग एवं वक्फ अनुभाग ने किया था।
21 मई को दरगाह स्थल का कमेटी ने दौरा किया था। इस दौरान कमेटी के सदस्य विशाल सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी आशीष आनंद, उपजिलाधिकारी जलेसर अलंकार अग्निहोत्री ने दरगाह स्थल के कोने-कोने का निरीक्षण किया था। चार घंटे तक कमेटी के सदस्य दरगाह स्थल पर मौजूद रहे। इससे पहले 20 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग को एक पत्र भेजकर गाटा संख्या 222 एवं 223 के एक भाग पर दरगाह बनी हुई है, जहां बुधवार एवं शनिवार को शनीचरी जात होती है। जलेसर देहात के ग्राम प्रधान ने इस जगह पर ग्राम पंचायत का अधिकार बताया है। दरगाह कमेटी के सदस्यों की प्रशासन ने जांच कराई तो 99 करोड़ रुपये के गबन की बात सामने आई। इस मामले की जांच कराने का आग्रह डीएम ने किया था, जिसकी जांच के लिए यह कमेटी आई थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग के चेयरमैन तथा प्रमुख सचिव, निजी सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक तथा उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंप दी है। एसडीएम जलेसर ने बताया कि जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। शासन द्वारा गठित कमेटी ने यह जांच की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *