आगरा । जिला पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 26 मई को प्रातः 10 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर किया जाएगा । उपरोक्त प्रतियोगिता सब जूनियर बालक बालिका, सीनियर महिला एवं पुरुष तथा मास्टर पुरुष,महिला और दिव्यांग खिलाड़ियों की भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आगरा जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव सोई के अनुसार उपरोक्त प्रतियोगिता के आधार पर ही आगरा जिला पंजा कुश्ती टीमों का चयन भी किया जाएगा जोकि आगामी माह में मथुरा में होने वाली उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता निम्नलिखित
भार वर्गों में आयोजित की जाएगी।
सीनियर पुरुष वर्ग- 55,60,65,70,75,80,85,90,100, +100 किग्रा, सीनियर महिला वर्ग- 50,55,60,65,70,80+80 किग्रा।
सब जूनियर बालक वर्ग 18 साल से कम के खिलाड़ियों हेतु- 50,55,60,65,70,80 + 80 किग्रा, सब जूनियर बालिका वर्ग 18 साल से कम के खिलाड़ियों हेतु
45,50,55,60,70,+70 किग्रा, पुरुष मास्टर वर्ग के खिलाड़ियों हेतु- 70,80,90,100,+100 किग्रा, दिव्यांग खिलाड़ियों हेतु-60,70,80,90,+90 किग्रा। महासचिव जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन सत्येंद्रेश्वरी किरन के अनुसार सभी प्रतिभागी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की मूल कॉपी, की छाया प्रति और पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लेकर आएं ।खिलाड़ियों का शारीरिक भार 25मई को अपराह्न 3:00 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिम्नेजयम हॉल में किया जाएगा ।