मंगलेश्वर बावड़ी में सफाई के दौरान नशे में धुत चालक का हंगामा

Press Release उत्तर प्रदेश

नगर निगम प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से चालक को हटाया, लापरवाही पर अन्य कर्मचारियों को भी चेतावनी

आगरा। नगर निगम और संस्कृति यूथ फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान रविवार को मंगलेश्वर बावड़ी पर उस समय हंगामा हो गया जब धुलाई के लिए बुलाई गई वाहन का चालक नशे की हालत में पहुंच गया। बताया गया कि चालक लीलाधर शराब पीकर आया और बोतल साफ की हुई बावड़ी में फेंक दी। जब टीम के सदस्यों ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने हंगामा करते हुए सफाई व्यवस्था में लग लोगों से अभद्रता की।
इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि चालक लीलाधर को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं सफाई अभियान की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं, इसलिए निगम इस पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी जारी की गई है कि यदि कोई भी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाया गया या कार्य में लापरवाही बरती गई, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी और सेवा से हटाने तक की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि “नगर निगम की छवि और स्वच्छता मिशन की भावना के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संकल्पित हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *