कासगंज में स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई से अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप

Health उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कासगंज (आगरा)। अवैध हॉस्पिटल के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही कासगंज जिले भर में जारी है ।इसी क्रम में आज बुधवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध तरीके से चल रहे दो क्लीनिक संचालकों को कारण बताओ नोटिस दिया तो, वही एक अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सीज कर दिया है। आपको बता दें कि कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी अवीनेंद्र सिंह लगातार अवैध रूप से संचालित हाँस्पिटल,नर्सिंग होम हो या फिर क्लीनिको पर शिकंजा कस रहे हैं। आज बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई कासगंज शहर के सुंदर नगर में हुई, जहां मेत्री मेडिकल स्टोर की आड में क्लीनिक चल रहे अप्रशिक्षित डा. रामफूल को नोटिस देकर 30 अप्रैल तक जबाब मांगा है।किसरोली रोड पर जर्राह क्लीनिक को सीज कर दिया गया है, जबकि मीना क्लीनिक जोकि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था, इसे भी कारण बताओ नोटिस थमाया है, नोटिस का जबाब न मिलने पर क्लीनिक को सीज कर दिया जायेगा। जिले भर में लगातार हो रही कार्रवाई से अवैध हाँस्पिटल संचालको में हडकंप मचा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *