आगरा।श्री सोमनाथ धाम शाहगंज पर दुर्गा अष्टमी की धूमरही।नवरात्रों के पावन पर्व पर श्री सोमनाथ धाम शाहगंज पर अष्टमी पर भजन, यज्ञ और सत्संग हुआ,श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश श्री योगी शंकरनाथ जी के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन हुआ। योगी जहाजनाथ, योगी रुद्रनाथ ने मधुर मधुर भेंटे सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। योगी शंकरनाथ जी ने कन्या पूजन कर भन्डारे का शुभारम्भ कराया। इस अवसर पर हेमंत भोजवानी,पंडित भूपेंद्र शर्मा , घनश्याम खियानी,भरत मंगलानी, चंद्रप्रकाश,विनोद कलवानी श्याम भाई, लक्ष्मणदास, जे पी धरमानी टीकम लालवानी , जगदीश तोरानी,राजू भाई,नरेश चावला, नरेश लखवानी, वासदेव चंदानी, राजेश धनकानी ,लोकेश, प्रकाश लालवानी मनोज नोतनानी आदि मौजूद रहे।