सिंधी भाषा दिवस पर हुई सांस्कृतिक संध्या में सिंधी कलाकारों ने बांधा समां
501 दीपों की महाआरती, समाज ने लिया अच्छे कार्यों और भाषा के विकास का संकल्प
झूलेलाल शोभायात्रा में सहयोग देने के लिए महिला पदाधिकारियों का सम्मान
सिंधी साहित्यकारों का भी सम्मान, सिंधी लजीज व्यंजनों को चख युवा हुए उत्साहित
आगरा। एक शाम पूरी तरह सिंधियत के नाम रही। मौका था आगरा कालेज मैदान में झूलेलाल मेले का। सिंधी भाषा के टीवी कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समा बांधा। सिंधी व्यंजन कार्यक्रम का विशेष आकर्षण थे। साथ ही मेले में जुटी भीड़ ने संकल्प लिया कि सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए और अधिक गंभीरता से प्रयास करेंगे। अपने घरों और प्रतिष्ठान्नों में सिंधी भाषा में ही बातचीत करेंगे। सिंधी भाषा दिवस पर जय झूलेलाल मेले का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सिंधु सभ्यता का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मेले का उद्घाटन सिंधी समाज के वरिष्ठ संत और सोमनाथ धाम के मठाधीश डॉ. शंकर नाथ योगी ने दीप जलाकर किया। केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य व योगेंद्र उपाध्याय, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व डा. जीएस धर्मेश, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, आगरा कालेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ला आदि ने अतिथियों के रूप में भाग लिया।
सिंधी समाज का मार्गदर्शन करने के लिए डॉ. शंकर नाथ योगी व समाज को अपनी सेवाएं देने वाले समाजसेवी जीवतराम करीरा का सम्मान किया गया। इसके अलावा सिंधी साहित्यकार गागन दास रामाणी, मोहन लाल नागदेव, रामचंद्र छाबड़िया व मोहनलाल बोधवानी और झूलेलाल शोभायात्रा में सहयोग करने वाली आठ मोहल्ला पंचायतों की महिलाओं (वंदना डोडानी, मोहिनी देवी वासवानी, नीलम छाबड़ा, सोनिया मोहनानी, रजनी नवलानी, लक्ष्मी ज्ञानचंदानी, इंदिरा शर्मा, मीना वाधवानी आदि) का सम्मान किया गया। 501 दीप प्रज्वलित कर भगवान झूलेलाल की आरती की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा जय झूलेलाल मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी संयुक्त रूप से की। संचालन मुख्य संरक्षक गागन दास रामाणी कर रहे थे। मेला कमेटी के मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा, गागन दास रमानी, चंद्र प्रकाश सोनी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, परमानंद आतवानी, जयरामदास होतचंदानी, नंदलाल आयलानी, नरेंद्र पुरसरानी, किशोर बुधरानी, जगदीश डोडानी, सुशील नोतनानी, अशोक पारवानी, अशोक कोडवानी, राजकुमार गुरनानी, जयप्रकाश केसवानी, दोलत खूबनानी, अशोक चावला, जयकिशन बुधरानी, अमृत मखीजा,भजन लाल, लछमन गोकलानी, जितेंद्र पमनानी, दीपक आतवानी, राजा नागरानी, रवि गिडवानी, जतिन लालवानी आदि ने मेले में भाग लेने की समाज से अपील की है।साठ सदस्यीय टीम ने संभाली सुरक्षा
आगरा। आगरा कालेज मैदान में जय झूलेलाल मेले के दौरान 60 सदस्यीय युवाओं की टीम सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही। मैदान में सेंट्रल पंचायत की तरफ से जारी किए गए पास से ही प्रवेश की व्यवस्था थी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा अहम रहा।सेंट्रल पंचायत की तरह से यह टीम गठित की गई थी। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि जय प्रकाश केसवानी, नरेश देवनानी, अमृत मखीजा, किशोर बुधरानी, नितिन देवनानी, सोनू देवनानी, दीपक आतवानी, लक्की सावलानी, तरूण जुम्बानी, योगेश रखवानी, रोहित आयलानी आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।