सकीट में विवाहिता ने की खुदकुशी

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

एटा(आगरा)। सकीट में ससुरालीजनों से कहासुनी होने पर विवाहिता फंदे पर झूल गई। जब तक नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी शादी एक साल पूर्व हुई थी।खुदकुशी का यह मामला ग्राम नगला काजी का है। यहां के निवासी राहुल कुमार की 19 वर्षीय पत्नी बबली की घरेलू समस्या को लेकर स्वजन से कहासुनी हो गई। इसके बाद वह घर पर ही फंदे पर झूल गई। स्वजन ने समीपवर्ती लोगों की मदद से जब तक उसे फंदे से नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मामले की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता नगला दीप निवासी राकेश कुमार स्वजन के साथ नगला काजी पहुंच गए। सकी के इंस्पेक्टर संजीव चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में मृतका के पिता की ओर से पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

जलेसर में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
एटा(आगरा)। जलेसर में 17 दिन से लापता सकरौली थाना क्षेत्र के युवक का सड़ा गला शव पेड़ पर लटका मिला है। मृतक के भाई ने रंजिश के चलते हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटकाए जाने की आशंका जताई है।
शनिवार को ग्राम गोपालपुर के कुछ लोग बंबा की पटरी की ओर गए तो झाड़ियों में पेड़ पर युवक का सड़ा गला शव लटका दिखाई दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर जलेसर और सकरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की पहचान सकरौली थाना क्षेत्र के ग्राम आराजी बैरिहारि निवासी विकास यादव ने बड़े भाई 24 वर्षीय विनय यादव के रूप में की। इस दौरान विकास यादव ने पुलिस को बताया कि उसका भाई 22 मार्च को शाम 6 बजे बंबा की पटरी पर घूमने की कहकर निकले थे।
जब वह रात तक वापस नहीं लौटे तो तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। रिश्तेदारी व शुभचिंतकों के यहां भी तलाश किया गया, लेकिन भाई का कुछ पता नहीं चला। पिता संजीव कुमार ने 26 मार्च को सकरौली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। भाई ने रंजिश के चलते हत्या करने के बाद घटना को खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटकाए जाने की आशंका जताई है। जलेसर के इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामा खुदकुशी का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

 

इटावा के सिपाही ने खुद को मारी गोली, गंभीर
एटा(आगरा)। कोतवाली नगर में इटावा के सिपाही ने सरकारी रायफल से खुद के सीने में गोली मार ली। उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज से आगरा रेफर कर दिया गया। वह कलक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी पर तैनात था।
शनिवार शाम ट्रेजरी पर ड्यूटी के दौरान इटावा जनपद के सैफई के ग्राम कैशों निवासी 25 वर्षीय सिपाही अंकित कुमार ने सरकारी रायफल से खुद के सीने में गोली मार ली। घटना होते ही आसपास मौजूद सरकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। साथी सिपाही संतोष कुमार द्वारा घायल अंकित कुमार को मेडिकल कालेज के आपात कक्ष में भर्ती कराया गया। सिपाही द्वारा खुद को गोली मारे जाने की जानकारी मिलते ही एसएसपी उदयशंकर सिंह, एएसपी क्राइम स्नेहलता, सीओ सिटी कालू सिंह पुलिस बल के साथ मेडिकल कालेज पहुंच गए।
इस दौरान साथी सिपाही ने  बताया कि गोली मारने से आधा घंटे पहले से ही अंकित मोबाइल फोन पर पत्नी से बात कर रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद हालत खतरे में देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया गया। कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर देवेंद्रनाथ मिश्रा ने बताया कि सिपाही अंकित कुमार तीन दिन के आकस्मिक अवकाश से शनिवार को ही घर से लौटकर आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *