महिला को अपराध की राह पर खींच ले गई संतान की चाहत

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज (आगरा)। आगरा के थाना सिकंदरा के शास्त्रीपुरम इलाके से अगवा हुए छह माह के अबोध बालक को कासगंज कोतवाली के गांव अमरपुर से बरामद किया गया है। यहां से बच्चे को खरीदने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। महिला की गिरफ्तारी से पति बेचैन हैं। गांव के लोगों की माने तो संतान की चाहत ने उसे यह अपराध करने पर विवश कर दिया था। उसने तो रुपये देकर बालक खरीदा था अब जेल भी जाना पड़ गया।
गुरुवार रात को आगरा के सिकंदरा थाने की पुलिस और एसओजी टीम कासगंज कोतवाली पहुंची। यहां की पुलिस से एक घटना के खुलासे के लिए सहयोग मांगा। घटना थी शास्त्रीपुरम से छह जून को एक छह माह का अबोध अगवा हो गया था। इसके खुलासे में जुटी पुलिस ने सिकंदरा के आवास विकास कालोनी में रहने वाले अनिल शर्मा और उनकी पत्नी नर्स पूजा को गिरफ्तार किया। पूजा ने घर के बाहर खिला रहे अन्य बच्चे से अबोध को अगवा कर लिया जो अमरपुर की महिला नीरज को बेच दिया था। कासगंज पुलिस भी सहयोग के लिए आगरा पुलिस के साथ रही और अमरपुर से बालक को बरामद करते हुए महिला को गिरफ्तर किया। महिला की गिरफ्तारी के बाद से उसका पति जगदीश बेचैन है। इधर गांव में चर्चा थी कि महिला की शादी को 20 साल हो चुके हैं, लेकिन उसे संतान सुख नहीं मिला रहा था। इसलिए उसने बालक को खरीद लिया। संतान की चाहत में उसने अपराध कर दिया। इधर ग्रामीणों का कहना था कि महिला का पति जगदीश खेतीबाड़ी करता है। खेती से कमा कर पाई-पाई जोड़ी और एक लाख रुपये में बच्चा खरीद लिया।

ग्राम प्रधान राजकुमार से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जगदीश खेती करता है। महिला के कोई संतान नहीं है। वह काफी समय से किसी बच्चे को गोद लेने के लिए प्रयासरत थी। उसने संतान के लिए यह सब किया। उसका मानवीय कसूर नहीं हैं।

आगरा की पुलिस गांव में आई थी। कासगंज पुलिस से सहयोग मांगा गया। पुलिस अबोध को बरामद कर ले गई है और महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच से कासगंज पुलिस का कोई संबंध नहीं है। – सिद्धार्थ तोमर, इंस्पेक्टर

प्रेमजाल में फंसकर बांग्लादेश पहुंच गया भट्टा कारोबारी का लापता पुत्र

कासगंज (आगरा)। 17 दिन पूर्व कस्बा सहावर से लापता हुए भट्टा कारोबारी के पुत्र की तलाश पुलिस ने कर ली है। फेसबुक पर एक युवती के प्रेमजाल में फंसकर युवक बांग्लादेश पहुंच गया है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर सहावर पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल पहुंची। यहां कोलकाता में उसके पर्यटन बीजा की पड़ताल की। टीम वापस लौट आई है और युवक की वापसी के लिए पुलिस ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को पत्र लिख दिया है ।कस्बा सहावर निवासी भट्टा कारोबारी नसीम का 19 वर्षीय पुत्र जुबैर खान छह जून को बिना बताए घर से चला गया और 40 हजार रुपये भी ले गया। भट्टा कारोबारी ने पुत्र की गुमशुदगी सहावर थाने में दर्ज कराई। पुलिस भट्टा कारोबारी के पुत्र की तलाश कर रही थी। उसके मोबाइल की लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिली। लोकेशन के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस का सहयोग मिला। यहां पता चला कि युवक पर्यटक बीजा बनवाकर कोलकाला से बांग्लादेश चला गया है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि बांग्लादेश की किसी युवती से फेसबुक पर प्यार हो गया और वह युवती के प्रेमजाल में फंसकर बांग्लादेश पहुंचा है।सीओ सहावर अजीत की संस्तुति पर एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। मंत्रालय के माध्यम से ही युवक को वापस बुलाने की तैयारी है।

सड़क हादसे में मौत

कासगंज (आगरा)। स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत कासगंज-अमांपुर मार्ग पर गल्ला मंडी के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  मृतक रेलवे कर्मी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भिटौना निवासी दानिश पुत्र हयात अली रेलवे में सेवारत था। वह अपने ममेरे भाई गजनवी पुत्र गुलजार एवं दोस्त संदीप पुत्र दयाराम के साथ किसी कार्य से अमांपुर गए हुए थे। जब वह बाइक से वापस लौट रहे थे कि तभी कासगंज-अमांपुर मार्ग गल्ला मंडी के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे रेल कर्मी दानिश की माैके पर ही मौत हो गई। घटना में ममेरा भाई गजनवी एवं दोस्त संदीप गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस शव अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा हैं। इंस्पेक्टर सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *