आगरा। टीसा इन्टरनेशनल स्कूल,फतेहाबाद रोड,आगरा के इण्डोर हाॅल में खेली जा रही आगरा ताज ओपन नेशनल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में पहले दिन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी आगे रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ी एवं खेल अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि टीसा द इण्टरनेशनल स्कूल के निदेशक सुनील कालरा,विशिष्ट अतिथि डा राजीव उपाध्याय, हिन्दुस्तान कालेज के निदेशक डा राजीव कुमार उपाध्याय व ठाकुर गौरी शंकर सिकरवार व अनीता शर्मा द्वारा खिलाड़ियों की फाइट प्रारम्भ करा कर किया गया।अध्यक्षता डा एमसी शर्मा द्वारा की गई।संचालन सचिव पंकज शर्मा नेजबकि धन्यवाद ज्ञापन सीईओ संगीता शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता पीएसएस (सेन्सर) व ईएसएस पर विभिन्न इलैक्ट्रानिक स्क्रीन की सहायता आयोजित की जा रही है ।आज की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी- बालिका-दक्षिता,वैभवी,इशिता सिंह,प्रियान्शी अग्रवाल,प्रियान्शी मंगलानी,नव्या अग्रवाल,सानवी मंगवानी,प्रीति,महिमा सत्संगी,प्रियंका मित्तल,महिमा यादव,काव्या रााजपूत व सर्मिष्ठा सिंह।स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी-बालक-माधव गौतम,विनिद पोरवाल,अविरल श्रीवास्तव,प्रियूष सिंह,सिद्वार्थ,ओजस सिंह,अर्थव वर्मा,प्रिन्स दिवाकर,प्रांजल कुशवाह,रिषि पाठक,मो0उस्वीर,आयुष शर्मा,शिवम ठाकरे,नैतिक शिवनानी,अनुराग गोयल,उत्सव गर्ग,सौरभ,तेजस चैधरी,प्रतीक,भावेश व चरित कक्कर हैं।शनिवार को मुकाबले प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होंगे।उद्घाटन के समय सरदार अजय पाल सिंह आदि उपस्थित थे।