आगरा में अध्यापिका का पर्स छीना

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा । थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में रहने वाली एक अध्यापिका को एक बाइक सवार युवक ने शिकार बना लिया ।कोचिंग जाते समय पीछे से आए युवक ने अध्यापिका के कंधे पर लटके पर्स को छीन कर भाग गया।  अध्यापिका ने उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ से दूर जा चुका था ।  अध्यापिका के पर्स में मोबाइल सहित कुछ पैसे व जरूरी कागजात थे।  अध्यापिका के अनुसार अभी तक पुलिस ने लूट का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है।
कालिंदी विहार मोती कुंज निवासी पूनम शाक्य पेशे से अध्यापिका हैं। शुक्रवार की अपराह्न 3 बजे घर से कोचिंग के लिए पैदल बजरंग नगर होते हुए टेढ़ी बगिया जा रही थी। उसी समय एक बाइक पर पीछे से बदमाश आया और कंधे पर लटके हुए पर्स को झपट्टा मारकर छीन कर भाग गया। अध्यापिका ने बदमाश का दौड़कर पीछा करने की कोशिश की।  लेकिन वह पकड़ से दूर जा चुका था । अध्यापिका के साथ हुई इस लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।अध्यापिका ने जानकारी में बताया कि उसके पर्स में एक विवो कंपनी का मोबाइल, 1 हजार रुपये नकद एक घड़ी सहित जरूरी सामान की वस्तुएं थी ।घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि उसने थाने पर तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *