आगरा, 17 जनवरी। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें मण्डलायुक्त ने चल रहे निर्माण व सौन्दर्यीकरण कार्य के बारे में विभिन्न विभागों से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिस पर टोरंट पावर लि0 के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि विद्युत खम्भों पर पेंटिंग अनियोजित तारों, अतिरिक्त खम्भों व विद्युत केबलों को समायोजित किया गया है, इस पर उन्होंने शेष बचे विद्युत खम्भों को तत्काल हटाये जाने हेतु निर्देशित किया। भ्रमण मार्ग पर आने वाली दुकानों की पेंटिंग व पुताई का कार्य एवं रेलवे क्षेत्र व छावनी परिसर तथा मैट्रो रेल में आने वाले मार्गों पर भी सौन्दर्यीकरण के चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिए।
जो भी अतिक्रमण हटाये गये हैं उन स्थानों पर पुनः अतिक्रमण न हो इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भ्रमण मार्ग पर रंगाई-पुताई एवं हॉर्टीकल्चर ब्यूटीफिकेशन, पेंटिंग, साज-सज्जा एक समान रूप में दिखना चाहिए। यमुना नदी की गन्दगी की साफ-सफाई सिंचाई विभाग द्वारा शीघ्र कराया जाये और उसमें पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। बैठक में भ्रमण मार्ग पर आने वाले पेड़-पौधों पर इलेक्ट्रिक ब्यूटीफिकेशन का कार्य कराने एवं चल रहे निर्माण, मरम्मत तथा सौन्दर्यीकरण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ससमय पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन, नगर आयुक्त . निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष .चर्चित गौंड़, अपर जिलाधिकारी (नगर) . अंजनी कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) यशवर्धन श्रीवास्तव एवं समस्त अपर सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।