आगरा । टीसा इन्टरनेशनल स्कूल,फतेहाबाद रोड,आगरा के इण्डोर हाॅल में 24 से 26 जून तक द्वितीय आगरा ताज ओपन नेशनल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता सब-जूनियर,कैडेट,जूनियर,सीनियर/बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे वर्ग में खेली जाएगी।इस में विभिन्न राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ी एवं खेल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। समस्त खिलाड़ि़यों के रहने,खाने व शीतल पेयजलकी व्यवस्था आयोजन स्थल पर ही की गई है। टीमों को बस द्वारा लाने की व्यवस्था की गई है ताकि खिलाड़ियों को परेशानी न हो,निर्णायकों की व्यवस्था विभिन्न होटलों में की गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को सायं 5 बजे किया जाएगा,जबकि समस्त खिलाड़ियों का वजन प्रातः11 बजे से लिया जाएगा। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा एमसी शर्मा,निदेशक संजय कालरा (टीसा)सचिव पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा व सरदार अजय पाल सिंह ने बताया कि आज मुकाबले प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होंगे।