आगरा। सिंधु दर्शन यात्रा समिति द्वारा आर एस एस के इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में विगत 25 वर्षों से लेह लद्दाख में सिंधु नदी के तट पर सिंधु दर्शन पर्व हर वर्ष 23 से 26 जून तक मनाया जाता है। इस वर्ष 26 वां पर्व है । जिसकी आज शुरुआत हुई । इसमें कई प्रदेशों के मंत्री व लद्दाख के महामहिम राज्यपाल भी भाग लेंगे। इस वर्ष उत्तर प्रदेश से सिंधी अकादमी अपनी पूरी टीम और भारतीय सिंधु सभा उत्तर प्रदेश (रजिस्टर्ड) प्रदेश के कोने कोने से अपने साथियों के साथ करीब 100 लोगों का जत्था हवाई यात्रा से लेकर इस पवित्र पर्व में भाग लेने के लिए लेह पहुंचा है। इसके अलावा प्रदेश से सैकड़ों यात्री बस द्वारा भी पहुंचे हैं।अकादमी सदस्य व बीएसएस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत भोजवानी ने बताया कि सिंधी समाज के इस तीर्थ स्थान पर हम अपने रीति रिवाज़ के अनुसार पवित्र सिंधु नदी के तट पर पूजा अर्चना करेंगे।और भगवान झूलेलाल जी का बहराना साहिब भी निकालेंगे। इसमें आगरा से बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया है।