मुंबई (अनिल बेदाग): कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन की नकल कर दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देने वाले मशहूर हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। अपनी सहज अदाकारी, भावनात्मक कॉमेडी और अनोखे अंदाज़ से सुनील आज वैश्विक स्तर पर भारतीय हास्य का चेहरा बन चुके हैं।
सुनील के मामा और दार्शनिक लेखक डॉ. सेठी के.सी., जो दमाम और सिंगापुर के बीच बसे हैं, ने उनके कला संसार की सराहना करते हुए कहा —“सुनील की कॉमेडी सिर्फ हंसी नहीं, बल्कि एक भावना और दर्शन है। भारत ने दुनिया को ऐसा कॉमेडियन दिया जिसकी हंसी हर भाषा समझती है।”
गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी जैसे यादगार किरदारों से लेकर उनके बेमिसाल अभिनय तक, सुनील ग्रोवर ने हर भूमिका में अपनी सच्चाई और संवेदना झलकाई है।
डॉ. सेठी ने आगे कहा — “वो सिर्फ हंसाते नहीं, ज़िंदगी को हल्का और खूबसूरत बना देते हैं।”
वास्तव में, सुनील ग्रोवर आज भारतीय रचनात्मकता, भावनात्मक गहराई और मानवीय हास्य का ऐसा प्रतीक बन चुके हैं, जिस पर पूरा देश गर्व कर सकता है।
-up18News
