आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के तरणताल का शुभारम्भ शुक्रवार को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चंद जोशी ने किया। तैराकी के अभ्यास हेतु 18 वर्ष से कम आयु के लिए 500₹ प्रतिमाह एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के लिए 1000₹ प्रतिमाह का पंजीकरण शुल्क जमा करना अनिवार्य है । इच्छुक तैराकी खिलाड़ी स्टेडियम में किसी भी कार्यदिवस में अपराह्न 2 बजे से 4 बजे के मध्य पंजीकरण करा सकते हैं ।
ज्ञातव्य है कि विगत दो वर्ष से कोरोना के चलते स्विमिंग पूल नहीं चल पा रहा था। इस साल निदेशालय ने अप्रैल से ही स्विमिंग पूल खोलने के आदेश दिए थे । इसके लिए तैयारी भी कर ली गयी थी। लेकिन लाइफ सेवर अथवा तैराकी प्रशिक्षक की कमी से नहीं चल पाया। अब स्थानीय स्तर पर लाइफ सेवर की व्यवस्था कर ली गयी है। इसके बाद पूल में दुबारा पानी भरवाया गया। तब जाकर आज स्विमिंग पूल शुरू हो पाया है। उद्घाटन के अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी अरविंद कुमार यादव, राममिलन, सविता श्रीवास्तव, हरदीप सिंह हीरा आदि उपस्थित थे।