कासगंज(आगरा)। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद अब वाहनों के अवैध अड्डे हटाने के लिए डीएम, एसपी भी सख्त हो गए हैं। शुक्रवार को अफसरों ने कलक्ट्रेट में बैठक बुलाई। जिसमें सबसे अधिक फोकस अवैध अड्डों पर था। शासन के निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग ने 20 मई से 19 जून तक सड़क सुरक्षा संबधी जागरूकता अभियान शुरू किया है। डीएम हर्षिता माथुर ने कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सामूहिक जागरूकता की आवश्यकता है। बसों की सेफ्टी एवं फिटनेस टेस्ट अवश्य करा लिया जाए। सड़क पर दो पहिया वाहन से चलते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगायें। गाड़ी चलाते समय ऐसे किसी भी वस्तु का उपयोग न करें जो आपका ध्यान भंग करता हो। डीएम ने निर्देश दिए कि जहां-जहां स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता हो उसकी सूची बनाकर कर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग की दे दी जाए। उन्होंने विशेष रूप से निर्देशित किया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न किया जाए।एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बहुत अधिक मौतें होती हैं। कुछ समय पूर्व ही पटियाली में फर्रूखाबाद के 10 लोगों की मौत आटो रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारियों के बैठने और ध्यान भटकने के कारण हुई है। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनो को सीज किया जाए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए जगह चिंहित कर देने के भी निर्देश दिए।बैठक में एसडीएम विनोद जोशी, एआरटीओ राजेश राजपूत मौजूद रहे।
बनाए जाएंगे सेफ्टी क्लबःडीएम ने डीआईओएस व बीएसए को रोड सेफ्टी क्लब बनवाए जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। प्राइवेट विद्यालयों के स्कूली वाहनों की भी पूरी करने के निर्देश दिए हैं