सिंधी समाज ने उत्साह से मनाया दाल पकवान दिवस

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा। सिंधी समाज ने आज विश्व दाल पकवान दिवस उत्साह से मनाया। घर-घर में दाल-पकवान बने और भगवान झूलेलाल को भोग लगाते हुए उनकी पूजा की गई।
बलकेश्वर स्थित साईं झूलेलाल मंदिर में दाल-पकवान का भोग पड़ा और राहगीरों को दाल-पकवान का प्रसाद वितरित किया गया। दाल पकवान दिवस मनाने की परम्परा काफी पुरानी है। प्रसाद के रूप में इसका वितरण इस कारण किया जाता है, ताकि सर्व समाज के लोग लजीज व्यंजन का आनंद ले सकें। साथ ही समाज को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए भी यह दिवस मनाया जाता है। सिंधी सेंट्रल पंचायत के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि सिंधी खान-पान को बढ़ावा देने के मकसद से यह दिवस मनाया जाता है। समाज के लोगों ने एक-दूसरे को इस दिवस की बधाई दी।
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सोनी, मुख्य सरक्षक जीवत राम करीरा, घनश्याम दास देवनानी, गागन दास रमानी, मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, अमृत माखीजा, राज कुमार गुरनानी, नरेंद्र पुरसनानी, जय प्रकाश केशवानी, जय किशन बुधरानी, रोहित आयलानी, योगेश रखवानी, नन्द लाल आयलानी आदि ने दाल-पकवान दिवस की सभी को बधाई दी है। तेज नगर, कमला नगर, बल्केश्वर, काला महल, जयपुर हाउस, शाहगंज आदि में घर-घर दाल-पकवान बनाए गए। भाविका दियालानी, रश्मी बुधरानी, सिद्धि आयलानी, इंदु सोनी, अलखा रखवानी आदि ने बताया कि उन्होंने दाल-पकवान बनाकर इस दिवस को उत्साह से मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *