कासगंज (आगरा)। सोरों क्षेत्र के गांव रायपुर पटना में तीन भाइयाें के घर में बार-बार लग रही रहस्यमयी आग का सिलसिला जारी है। जिसको लेकर गांव में दहशत बरकरार है। लोग अग्निकांड की इस घटना को दैवीय आपदा बता रहे हैं। रविवार को भी दिन में चार-पांच बार आग लगने की घटना हुई।एक अप्रैल से गांव रायपुर निवासी कन्हैया, भूपसिंह और विजेंद्र के घरों में आग लगने की घटनाएं हो रही है। आग ने तीनों भाईयों को तबाह कर दिया है। आग लगने का कारण कोई भी स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। पीड़ित परिवार परेशान हैं। आग स्वत: ही लग जाती है। आग की घटनाओं से पीड़ित परिवारों में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग कुछ समझ नहीं पा रहे। यहां तक कि अफसर भी कुछ स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे। पीड़ित परिवार आग से मुक्ति पाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। तंत्र-मंत्र और टोटकों का भी सहारा ले रहे हैं। घर के दरबाजों पर पोटलियां लटका कर टोटके किए हैं, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल पा रही।