आगरा। उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन एवं क्रीड़ा भारती आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर हुई। इसमें 22 राज्यों के कुल 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कल रात्रि प्रतियोगिता के फाइनल दिन के मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री आनंद जी ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र ट्रॉफी मेडल तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीनेश मित्तल, मोहित वर्मा राहुल शर्मा राजेश कुशवाहा प्रवीण यादव सुनील चौधरी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, जिला क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव ,अजय जैन ,खगेश जी ,नागेश उपाध्याय ,अमर सिंह ,दीपक ,आदि उपस्थित थे। विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने भी आकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तथा पुरस्कार वितरण किया। अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव सुनील चौधरी, राजेश कुशवाह ने किया।सभी का धन्यवाद इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के सचिव सुरेश कदम ने किया। संचालन भाग्यश्री ने किया। इसमें कुल ₹170000 नकद राशि बांटी गई। महत्वपूर्ण परिणाम इस प्रकार रहे। मास्टर्स 50 साल की उम्र तक के पुरुषों में समीर हलदर वेस्ट बंगाल से पहले स्थान पर, केरला से गिरीश एयर दूसरे स्थान पर,त्रिपुरा से रूपक विश्वास तीसरे स्थान पर रहे। 50 प्लस पुरुष केटेगरी में रोहित चौहान उत्तर प्रदेश प्रथम ,गिरीश पोवाडे महाराष्ट्र द्वितीय, विद्युत सरकार झारखंड तृतीय ,मास्टर 60 प्लस में सुनील गणेश विदर्भ पहले स्थान पर ,मनोज एम कांबले महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर, गुहा विश्वास तीसरे स्थान पर रहे।