एटा में शराबी पति ने की पत्नी की गोली मारकर हत्या

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

एटा(आगरा)। पिलुआ थाना क्षेत्र में शराबी पति ने पत्नी की तमंचे की बट से सिर और चेहरे पर प्रहार करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है।शुक्रवार रात ग्राम अढ़ापुरा निवासी राहुल चौहान शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। इस दौरान 26 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी से शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर पति ने उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और सिर और चेहरे पर तमंचे से प्रहार कर लहूलुहान करने के बाद पत्नी के पेट में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की जानकारी मिलते ही एसएसपी उदयशंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह तथा सीओ सिटी कालू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने वारदात के बाद भागने का प्रयास कर रहे राहुल चौहान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका के भाई कासगंज  के ग्राम बेरी कांतौर निवासी राजू सिंह की तहरीर पर हत्या का मामला राहुल के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। आरोपित पति को जेल भेज दिया गया।
पति द्वारा की गई मारपीट की सूचना मनीषा देवी ने फोन पर भाई को दी थी। जिस पर भाई, पिता और परिवार के ही सुशील कुमार ग्राम अढ़ापुर पहुंच गए। राहुल को समझाने के बाद जैसे ही भाई व पिता तथा सुशील घर से 20 कदम ही निकले थे कि तभी हमले के बाद मनीषा को गोली मार दी गई। हत्यारोपित राहुल चार साल पूर्व शराब पीकर गालियां देने का विरोध करने पर चचेरे भाई सुनील कुमार की भी हत्या कर चुका है। हत्या के मामले में 10 माह पूर्व ही वह जेल से जमानत पर छूटकर आया है। सुनील की हत्या में राहुल का पिता राजकुमार उर्फ टाइगर अभी भी जेल में हैं।

सीवर टेंक में गिरकर मजदूर की मौत
एटा(आगरा)। मलावन थाना क्षेत्र में पावर प्लांट पर बिहार प्रांत का मजदूर सीवर टेंक में गिर गया। जानकारी होने पर दो घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक मौत हो चुकी थी।बिहार के रोहिताश जिले के नोहट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम जेंतीपुर निवासी 40 वर्षीय वीनेश यादव पावर प्लांट पर काम करता था। किसी तरह पैर फिसलने से वह पावर प्लांट के सीवर टेंक में जा गिरा। साथी मजदूरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीवर टेंक में गिरे मजदूर को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। सबसे पहले सीवर टेंक का पानी बाहर निकाला गया।
इस दौरान दो घंटे तक चले अभियान के बाद जब तक वीनेश को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि पावर प्लांट में जगह-जगह सीवर टेंक बने हुए हैं। अचानक पैर फिसलने से वीनेश टेंक में गिर गया था। मलावन के इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि साथियों द्वारा बताए गए मृतक के परिवार के मोबाइल नंबरों पर हादसे की सूचना दे दी गई है। मृतक के स्वजन के आने का इंतजार किया जा रहा है।

 

भाई को मारी गोली
एटा(आगरा)। कोतवाली देहात क्षेत्र में किराएदार से हुए विवाद के बाद भाई ने भाई को गोली मार घायल कर दिया गया। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।शनिवार सुबह ग्राम नगला पुढिहार निवासी धर्मवीर की किराएदार मेडिकल कालेज के पाइपों की फिटिंग के ठेकेदार नरेंद्र सिंह से मारपीट को लेकर भाई पिंकुश से कहासुनी हो गई। आरोप है कि पिंकुश ने धर्मवीर के ऊपर फायर कर दिया। हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। स्वजन द्वारा घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में लिप्टन पुलिस चौकी के प्रभारी विपिन कुमार भाटी से जानकारी की तो उनका कहना था कि किराएदार को लेकर दोनों भाइयों के बीच मारपीट हुई है। गोली मारने का आरोप प्रथम दृष्टिया संदिग्ध है। घायल धर्मवीर को गोली लगी है या नहीं इसकी पुष्टि डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *