सिंधी सेंट्रल पंचायत ने की बुजुर्गों की सेवा

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

रामलाल वृद्धाश्रम में जुटे शहर भर की पंचायतों के प्रतिनिधि,  झूलेलाल घाट पर बहराणा ज्योति विसर्जन, धार्मिक कार्यक्रम

आगरा। सिंधी समाज के चालिया पर्व के क्रम में सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों ने बुजुर्गों की सेवा की। सिकंदरा स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में उनका हाल-चाल जाना और उनके साथ बैठकर सहभोज किया। यहां स्थित झूलेलाल घाट पर बहराणा ज्योति का विसर्जन भी किया गया। इस मौके पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
चालिया पर्व के तहत समाज की महिलाएं 40 दिनों तक व्रत रखती हैं और भगवान झूलेलाल की विशेष पूजा अर्चना होती है। सिंधी सेंट्रल पंचायत ने इस मौके पर समाजसेवा का प्रकल्प शुरू किया। सिंधी सेंट्रल पचांयत के आह्वान पर शहर भर की मोहल्ला पंचायतों के प्रतिनिधि रविवार को रामलाल वृद्ध आश्रम पर एकत्रित हुए और यहां रह रहे बुजुर्गों के साथ समय गुजारा। उनके साथ सहभोज किया। ज्ञात हो कि सिंधी सेंट्रल पंचायत ने घोषणा की थी कि दो बैंचें राम लाल वृद्धआश्रम पर लगवाई गई। सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी के नेतृत्व में यह सेवाकार्य किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा, गागनदास रामाणी, घनश्यामदास देवनानी, परमानंद आतवानी, मेघराज दियालानी, जेठा पुरसनानी, नंदलाल आयलानी, राज कोठारी, हेमंत भोजवानी,सूर्य प्रकाश,सुशील नौतनानी, किशोर बुधरानी, श्याम भोजवानी, भजनलाल प्रधान, जेपी धर्मानी, जगदीश डोडानी, लक्ष्मण गोकलानी, जय प्रकाश केसवानी, अशोक पारवानी, अशोक चावला, जयकिशन बुधरानी, रोहित अयलानी ,दीपक अतवानी,दर्शन लाल थवानी ,भजन लाल मखीजा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *