आगरा। अजीत नगर बाजार कमेटी के सेल्फी प्वाइंट तिरंगा चौक पर आज 1655 वें दिन ध्वजारोहण हुआ। बारिश में भीगते हुए कमेटी लोगों ने अतिथियों का सम्मान किया। आज के समारोह के मुख्य अतिथि श्री मुश्ताक आइपीएस,आगरा, श्रीमनिकडंन आइएएस आगरा, श्री मती प्रियंका पत्नी एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी, श्रीमती ताबिठा पत्नी मनिकडंन, श्री मती किरण जोशी पत्नी श्री सुकीर्ति माधवआइपीएस, श्री मती ललिता पत्नी श्री मुश्ताकआइपीएस रहे। इस दौरानि बाजार कमैटी परिवार के सदस्य राजेश यादव,सुन्दर लाल चेतवानी, परमात्मा अरोरा, अजय नोतनानी मनोज नोतनानी, संजय नोतनानी, दिनेश अरोरा,राणा रंजीत सिंह, अमित लवानिया,विकास अग्रवाल , शिव सहज, कमांडो महेन्द्र यादव,इमरान अब्बास, सुलभ कुलश्रेष्ठ,रिंकू अग्रवाल, अनुराग कुशवाह अनुराग अरुण चौहान,सीताराम आदि उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हैा है कि झंडारोहण का यह कार्यक्रम 26 जनवरी 2018 से निरंतर चल रहा है। जो कि अपनेआप में एक कीर्तिमान है।