श्री केदार नाथ आर्य कन्या इंटर कालेज ने जीती माध्यमिक जूडो प्रतियोगिता

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। 66वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी बालिका जूडो प्रतियोगिता मेजबान श्री केदार नाथ आर्य कन्या इंटर कालेज ने जीत ली।  जबकि श्री सनातन धर्म  कन्या इंटर कालेज उपविजेता रहा।  केदार नाथ सेकसरिया आर्य कन्या इंटर कालेज बेलन गंज के इण्डोर हाॅल में अण्डर 14,17 व 19  वर्ग में जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेजबानों  ने कुल 16 स्वर्ण व 8 रजत पदक सहित 104 अंक लेकर विजेता जबकि सनामन धर्म बल्केश्वर ने 8 स्वर्ण व 16 रजत पदक सहित 88 अंक लेकर उपविजेता रहा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय संयोजक/प्रधानाचार्या श्रीमती अरूण पाठक द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व खिलाड़ियों की फाइट प्रारम्भ कराकर किया। पुरस्कार वितरण श्री चतुर सिंह प्रधानाचार्य श्री भगत कुॅवर राम  इंटर कालेज द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा,राजेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, प्रियंका यादव, देवजीत घोष,अल्पना अग्रवाल,यामिनी मिश्रा,पूर्णिमा मिश्रा,श्वेता यादव,रिचा परमार,प्रिया गुप्ता,अर्पिता त्रिपाठी,पूजा तिवारी,पूनम शर्मा,अर्चना सिंह,प्रिया कटारा आदि उपस्थित थे। उपरोक्त प्रतियोगिता जिला जूडो संघ के सचिव टीडी भाष्कर के दिशा-निर्देशन में निर्णायक प्रमोद कुमार,उरदेव तोमर,रूप कृष्ण बघेल,नेत्रपाल सिंह,चन्द्र मोहन मिश्रा,संचित भाष्कर व झलक यादव द्वारा सम्पन्न कराई गई।विजेता एवं चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं -(अण्डर 14 वर्ष)बलिका (स्वर्ण पदक विजेता):- माधवी वर्मा,खुशबू,नेहा,पूजा सिंह,वैश्नवी,सानिया भारती व पायल। (अण्डर 17 वर्ष)बलिका (स्वर्ण पदक विजेता:-आशी,इलमा,कंचन,मनीषा भारती,सृष्टि जोशी,शिवानी,मोहिनी,प्रार्थना व परी कुशवाह। (अण्डर 19 वर्ष) बलिका (स्वर्ण पदक विजेता):- शिवानी (द्वितीय),परी राठौर,सिमरन,सुमन कुमारी,विमलेश,भूमि भार्गव,सुमन शर्मा व सोनू। उपरोक्त चयनित विजेता खिलाड़ी मथुरा के गणेशरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली 66वीं मण्डलीय जूडो प्रतियोगिा में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *