धरतीपुत्र को श्रद्धांजलि देने के बाद आगरा होकर लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Exclusive उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार
सीएम योगी ने अखिलेश से फोन पर की बात, मुलायम सिंह के निधन पर जताया गहरा दुख; यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक
फाइल फोटोः सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ । 

एल एस बघेल, आगरा। सपा संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को सैफई में श्रद्धांजलि देने के पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा होकर जहाज से लखनऊ लौट गये। ज्ञातव्य है कि सोमवार को सुबह श्री मुलायम सिंह यादव ने मेदांता हास्पिटल में अंतिम सांस ली। इसके पश्चात उनका पार्थिव शरीर सैफई ले जाया गया। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको श्रद्धांजलि दी।
तब तक अंधेरा हो चुका था। इसलिए हेलीकाप्टर से लखनऊ जा नहीं सकते थे। इसलिए तय किया गया कि वे सड़क लखनऊ एक्सप्रेस वे से चलकर यहां रमांडा होटल पर उतरे और वहां से कार द्वारा सीधे खेरिया हवाई अड्डे पहुंचे। जहां केंद्रीय विधि राज्य  मंत्री एसपी सिंह बघेल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनसे संक्षिप्त मुलाकात की। इसके पश्चात हवाई जहाज से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गये।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। जो ठेल-ढकेल वाले थे, उनको वीआईपी रोड से हटा दिया गया था। रास्ते पहले से ही रोक दिये गये थे। जिसके कारण हजारों लोग चौराहों पर ही काफी देर तक खड़े रहे। जब देर शाम उनका काफिला निकल गया, तभी यातायात को खोला गया। इस कारण से ईदगाह , खेरिया मोड़ आदि स्थानों पर जाम सा लग गया था। हालांकि पुलिस कर्मियों की संख्या काफी थी, इसलिए उन्होंने यातायात व्यवस्था को संभाल लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *