ताज के आसपास की दुकानें तीन दिन तक बंद रखेंगे दुकानदार

Exclusive उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

Taj Mahal | Definition, Story, Site, History, & Facts | Britannica

आगरा।ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाए जाने के सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद ताजमहल के आसपास के दुकानदारों में खलबली मच गयी है। वे उन हालातों के बारे में सोचकर परेशान हैं कि उनकी रोजीरोटी कैसे चलेगी। इसको लेकर आज सुबह से ही इन दुकानदारों की नुक्कड़ सभाएं होती रहीं। वहां के एक एंपोरियम में इन दुकानदारों तथा एंपोरियम संचालकों की एक बैठक हुई। जिसमें बुधवार से तीन दिन तक वहां की सभी दुकानें तथा एंपोरियम आदि सभी व्यावसायिक गतिविधि बंद रखने का फैसला लिया गया है। क्योंकि इस मामले में न्यायालय ने आगरा विकास प्राधिकरण को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।  पांचसौ मीटर की परिधि में ताजगंज के बाजार भी आएंगे। इसलिए वहां के व्यवसायी भी इस आदेश को लेकर परेशान हैं। ज्ञातव्य है कि ताजमहल पर प्रदूषण रोकने के लिए पहले आगरा का फाउंड्री उद्योग बंद हुआ था। अब नए आदेश के बाद ताजमहल के आसपास हो रही व्यावसायिक गतिविधियां बंद की जानी हैं। इससे वहां रोजाना कमाकर खाने वाले लोगों के सामने रोजगार का संकट पैदा होने वाला है।

क्या है मामला

सुप्रीम कोर्ट द्वारा पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन की याचिका पर दिए गए आदेश से ताजगंज पर संकट खड़ा हो गया है। ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में हैंडीक्राफ्ट शोरूम, दुकानें व होटल बड़ी संख्या में हैं। यहां व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाए जाने से हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित होगी और वे बेरोजार हो जाएंगे।पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन ने ताजमहल के 500 मीटर की परिधि में व्यवसायिक गतिविधियों पर रोकलगाने के लिए एडीए को निर्देश देने की मांग की थी।

ये पड़ेगा असर

ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में पूर्वी, पश्चिमी व दक्षिणी गेट पर दर्जन भर बड़े हैंडीक्राफ्ट एंपोरियम हैं। कई होटल और रेस्टोरेंट्स यहां हैं। तीनों गेटों पर 100 से अधिक दुकानें हैं, जहां हैंडीक्राफ्ट्स आइटम, कपड़े, रोजमर्रा का सामान मिलता है। ताजमहल घूमने आने वाले भारतीय और विदेशी पर्यटकों के सहारे यहां कारोबार चलता है। यहां व्यावसायिक गतिविधियां बंद किए जाने से पूरा ताजगंज ही संकट में आ जाएगा। हैंडीक्राफ्ट शोरूम संचालकों, होटल व रेस्टोरेंट संचालकों और दुकानदारों के साथ ही उनके यहां काम करने वाले सैकड़ों लोगों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *